Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBouncers Clash with Toll Workers at Delhi-Meerut Expressway Police Intervention

मेरठ एक्सप्रेस वे पर निजी बाउंसरों और टोल-कर्मियों में जमकर मारपीट

Meerut News - दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर काशी टोल पर निजी बाउंसरों और टोल कर्मियों के बीच जमकर मारपीट हुई। बाउंसरों ने तीन गाड़ियों को बिना टोल के निकालने का प्रयास किया, जिसके बाद विवाद बढ़ गया। पुलिस ने बाउंसरों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 19 Nov 2024 01:54 AM
share Share
Follow Us on

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेस वे पर काशी टोल पर निजी बाउंसरों और टोल कर्मियों के बीच सोमवार दोपहर जमकर मारपीट हुई। निजी कंपनी के बाउंसरों ने टोल का बैरियर उठाकर तीन गाड़ियों को फ्री में निकालने का प्रयास किया, इस पर टोलकर्मी भिड़ गए। टोल कर्मियों ने एक बाउंसर को पकड़ लिया और इसके बाद विवाद हो गया। पुलिस ने कुछ बाउंसर को हिरासत में लिया और तीनों वाहन पकड़ लिए। बाउंसरों पर शांतिभंग में कार्रवाई की गई है। गुरुग्राम में गौरव लांगवान की सेंस पाइपर प्राइवेट लिमिटेड नाम से सिक्योरिटी एजेंसी है। यह एजेंसी बाउंसर उपलब्ध कराती है। उत्तराखंड में होने वाले खेल आयोजन के लिए एजेंसी के कुछ बाउंसर दो स्कार्पियो और एक फॉरच्यूनर में सवार होकर सोमवार दोपहर परतापुर के काशी टोल पर पहुंचे। यहां एक बाउंसर कार से उतरा और लेन-6 का बैरियर उठाकर तीनों गाड़ियों को फ्री में निकालने लगा। टोल कर्मचारियों ने बाउंसर को दबोच लिया और हाथापाई कर दी। इसके बाद बाकी बाउंसर गाड़ियों से उतर आए और टोल कर्मचारियों से मारपीट हो गई।

टोल पर मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों गाड़ियों को कब्जे में लिया। तीन बाउंसर प्रदीप, अनूप निवासी सेक्टर-84 गुरुग्राम और मोहित निवासी वल्लभगढ़ फरीदाबाद को हिरासत में लिया। तीनों का शांतिभंग में चालान किया गया। टोल के दो मैनेजर पवन राठी और श्याम सिंह समेत तीन कर्मचारी ज्ञानेंद्र, संजय पाल व एक अन्य घायल हो गए।

वीडियो में दिखा पहले टोलकर्मी ने किया हमला

पुलिस को बाउंसरों ने एक वीडियो दिखाई है। आरोप लगाया कि पहले मारपीट टोल कर्मचारियों ने की। इस वीडियो में एक बाउंसर को घेरकर दबोचने की बात पुष्ट हो रही है। पुलिस ने टोल के सीसीटीवी कैमरों की वीडियो फुटेज भी कब्जे में ली है। दूसरे पक्ष ने भी तहरीर दी है।

कहना इनका...

टोल पर निजी एजेंसी के बाउंसर और टोल कर्मचारियों में बिना टोल दिए वाहन निकालने को लेकर विवाद हुआ था। इसी को लेकर मारपीट हुई। पुलिस ने तीन का शांतिभंग में चालान किया है। जांच और कार्रवाई प्रचलित है।

- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें