मत्स्य कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुस्तक का विमोचन
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एंव प्रौद्योगिक विवि में तीन दिवसीय मत्स्य कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को तकनीकी प्रशिक्षण...
मोदीपुरम। संवाददाता
सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि एंव प्रौद्योगिक विवि में तीन दिवसीय मत्स्य कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम के तीसरे और अंतिम दिन शनिवार को तकनीकी प्रशिक्षण पुस्तिका का विमोचन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ.डीवी सिंह ने रंगीन मछली पालन के बारे में बताया और इससे रोजगार मिलने की अपार संभावनाओं पर प्रकाश ड़ाला। डॉ. अर्चना ने मत्स्य रोग एवं तालाब में फैलने वाली बीमारियों और बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। डॉ. वीके सिंह ने मछली पालन के साथ मुर्गी पालन पर भी जोर दिया। डॉ. एसके सचान, डॉ. एनएस राना, डॉ. अनिल सिरोही ने किसानो को विवि द्वारा पूरा सहयोग देने का आश्वासन दिया। डॉ. डीएन मिश्रा ने किसानों को नवीनतम तकनीक से अधिक उत्पादन तथा आय प्राप्त करने के लिए निर्देशित किया। इस मौके पर डॉ. अर्चना आर्य, कुलपति डॉ. आरके मित्तल, डॉ. डीएन मिश्रा, डॉ. हेमसिंह, डॉ. भीम सिंह, शोध छात्र सचिन, पवन कुमार आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।