नानू पुल पर फिर लगा जाम, राहगीर हुए परेशान

कांवड़ मार्ग पर हर रोज लगने वाले जाम से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को एक बार फिर नानू गंगनहर पुल पर जाम लग गया। लोगों को उक्त जाम में से निकलने में लगभग दो घंटे लग गए।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 19 March 2020 01:36 AM
share Share

कांवड़ मार्ग पर हर रोज लगने वाले जाम से राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को एक बार फिर नानू गंगनहर पुल पर जाम लग गया। लोगों को उक्त जाम में से निकलने में लगभग दो घंटे लग गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह व्यवस्था बनाकर जाम खुलवाया। जाम खुलने के बाद राहगीरों ने राहत की सांस ली।

शाम करीब पांच बजे नानू गंगनहर पुल पर जाम की शुरूआत हुई। उसके बाद जो भी वाहन उधर से गुजरा उसे ही जाम का झाम झेलना पड़ा। मेरठ करनाल हाईवे पर भी वाहनों की लम्बी लाइन लग गई। जबकि कांवड़ मार्ग पर भी घंटो वाहन रेंगते रहे। सूचना मिलते ही थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मुजफ्फरनगर की तरफ से आने वाले ट्रैफिक को बाइपास की तरफ डायवर्ट किया। जबकि मुरादनगर की तरफ से आ रहे वाहनों केा सरधना की तरफ डायवर्ट कर जाम खुलवाया। करीब दो घंटे तक कांवड़ मार्ग व करनाल हाईवे पर लोगों को जाम का दंश झेलना पड़ा। जाम खुलने पर सभी ने राहत की सांस ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें