Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBJP s Bhupendra Chaudhary Promises Strict Action Against Those Disturbing Faith and Trust

आस्था और विश्वास से खिलवाड़ करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : भूपेन्द्र चौधरी

Meerut News - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि आस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने दुकानों और प्रतिष्ठानों के संचालकों का नाम सार्वजनिक करने के नियम को लागू करने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 27 Sep 2024 01:29 AM
share Share
Follow Us on

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी ने कहा कि आस्था और विश्वास से खिलवाड़ करने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि दुकानों, प्रतिष्ठानों के संचालकों का नाम सार्वजनिक करने का नियम पहले से है। सरकार उसे अब लागू कराने जा रही है। इसमें जाति, धर्म, वर्ग का कोई मतलब नहीं है। वहीं छोटे प्रदेश को लेकर कहा कि भाजपा शुरू से छोटे प्रदेश का समर्थक रही है, लेकिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. संजीव बालियान का बयान निजी है। गुरुवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी एकदिवसीय दौरे पर मेरठ पहुंचे। सर्किट हाउस में मीडिया से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि जनता को सुरक्षा देना सरकार का काम है। केन्द्र और प्रदेश की सरकार यह काम अच्छे से कर रही है। उन्होंने दुकानों, प्रतिष्ठानों में संचालक के नाम को लेकर कहा कि फूड सिक्योरिटी एक्ट में लोग अपनी पहचान सार्वजनिक करें, इसकी व्यवस्था पहले से है। सरकार इस पुराने कानून को लागू कर रही है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे लोग समाज को गुमराह करने का काम कर रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि ये जातिवादी लोग प्रारंभ से लोगों को जात-पात में बांटकर राजनीति करते रहे हैं। कांग्रेस का तो इतिहास ही बंटवारे से रहा है। अब देश, प्रदेश में माफियाराज नहीं चलने वाला। यूपी में कानून का राज है। इस कारण ऐसे लोगों की दुकानें बंद हो गई हैं। लोगों की आस्था से जुड़े मंदिर के प्रसाद को लेकर उन्होंने कहा कि तिरुपति बालाजी के मामले में सरकार जांच कर रही है। यह देश के करोड़ों लोगों की आस्था का विषय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें