भाजपा नेता बबलू कुशावली की मौत

कुशावली निवासी भाजपा नेता भानुप्रताप उर्फ बबलू की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उन्हें कई दिन से सांस लेने में दिक्कत आ रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 8 May 2021 03:23 AM
share Share

कुशावली निवासी भाजपा नेता भानुप्रताप उर्फ बबलू की शुक्रवार सुबह मौत हो गई। उन्हें कई दिन से सांस लेने में दिक्कत आ रही थी।

मोदीपुरम स्थित एक निजि अस्पताल में उनका उपचार चल रहा था। उनकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। उधर, बबलू की मौत कोरोना से होने की भी चर्चा दिनभर चलती रही। सीएचसी प्रभारी डॉ.राजेश कुमार ने बताया कि बबलू की कोरोना पॉजिटिव की कोई जानकारी उनके पास नहीं आई है इसलिए उनकी मौत कोरोना से नहीं ऑक्सीजन की कमी से मानी जा सकती है। उधर, दबथुवा गांव में एक युवक की शुक्रवार को मौत हो गई। युवक कई दिन से बुखार से पीड़ित था। सांस लेने में भी उसे दिक्कत हो रही थी। उसकी मौत की सूचना पाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची। टीम भैंसा बुग्गी के माध्यम से युवक के शव लेकर श्मशान पहुंची जहां कोविड प्रोटोकॉल के तहत उसका अंतिम संस्कार किया गया। सरूरपुर सीएचसी प्रभारी डॉ.ओपी जायसवाल से बात की गई तो उन्होंने बताया कि युवक का नाम 40 वर्षीय सुमित बनर्जी था। वह कई दिन से बुखार से पीड़ित था। कोविड की जांच उसकी नहीं हुई थी। उसमें कोरोना के लक्षण थे जिसके चलता उसका अंतिम संस्कार कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया गया है। उधर, युवक की मौत से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें