बाइक चोर सरगना पकड़ा
Meerut News - मवाना। संवाददाता पुलिस ने नगर से कई बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को
मवाना। संवाददाता
पुलिस ने नगर से कई बाइक चोरी करने वाले गिरोह के सरगना को रविवार को गिरफ्तार कर लिया। वह नगर से कई बाइकें चुराकर किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना निवासी एक व्यक्ति को बेचता है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा और चोरी गई बाइक से मिले दो हजार रुपये बरामद किए हैं।
थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठौर ने बताया कि मवाना निवासी दिलशाद हाईवे किनारे चश्मों से भरा बैग लेकर घूमता रहता है और हाईवे किनारे खड़ी बाइकों को चोरी कर लेता है। वह यहां से चुराई गई बाइकों को किठौर थाना क्षेत्र के गांव राधना में चार हजार रुपये में बेच देता है। 15 दिन पहले एचडीएफसी बैंक के बाहर से आरोपी ने सचिन की बाइक चुराई थी, तभी से पुलिस इसकी तलाश में लगी थी। शनिवार देर शाम इसे हस्तिनापुर रोड बस स्टैंड के पास से पकड़ लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।