Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBike Robbery at Bilveshwar Nath Temple Victim s Complaint Ignored until BJP Leader Intervenes

बिल्वेश्वर नाथ मंदिर के सामने युवक से मारपीट, लूटपाट

Meerut News - सदर बाजार थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने बिल्वेश्वर नाथ मंदिर के सामने युवक से मारपीट कर मोबाइल, चेन और नकदी लूट ली। पीड़ित जब थाने गया, तो पुलिस ने उसकी शिकायत को अनसुना कर दिया। भाजपा नेता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 16 Jan 2025 03:49 AM
share Share
Follow Us on

सदर बाजार थाना क्षेत्र में बाइक सवार बदमाश बिल्वेश्वर नाथ मंदिर के सामने युवक से मारपीट कर मोबाइल, चेन और नकदी लूटकर फरार हो गए। पीड़ित शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो जांच की बात कहकर उसे टरका दिया गया। रात में भाजपा नेता अंकित चौधरी मौके पर पहुंचे, जिसके बाद मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिलाया गया। सदर थाने के पीछे मोहल्ला अलीमपुरा है, जहां अंकित परिवार के साथ रहते हैं। अंकित का कार बिक्री और खरीद का काम है। अंकित का कहना है कि बुधवार रात वह कहीं से वापस घर लौट रहे थे। ठीक बिल्वेश्वर नाथ मंदिर के सामने पीछे से आए चार से पांच युवकों ने उसे रोका और मारपीट शुरु कर दी। शोर शराबे के बीच इन हमलावरों ने उसे जमीन पर गिरा दिया और उसके हाथ से मोबाइल, गले में पड़ी चेन और जेब में रखी करीब 3500 रुपये की नकदी छीन ली और धमकी देकर भाग निकले। वह थाने पहुंचे और शिकायत की लेकिन पुलिस ने मामला संदिग्ध बताते हुए उन्हें चलता कर दिया। इसकी सूचना पाकर भाजपा नेता अंकित चौधरी पीड़ित के घर पहुंचे और जानकारी लेने के बाद सदर बाजार पुलिस से बात की। देर रात इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज करने का भरोसा दिला दिया। अंकित चौधरी ने बताया कि घटना मंदिर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। ऐसे में एफआईआर दर्ज ना करने का कोई औचित्य ही नहीं बनता।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें