Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBig hospitals are not ready to bring oxygen from Haridwar

हरिद्वार से ऑक्सीजन लाने को तैयार नहीं बड़े हॉस्पिटल

मेरठ के प्रमुख निजी कोविड अस्पताल हरिद्वार स्थित बीएचईएल प्लांट से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें मेरठ के प्लांटों से सिलेंडर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 30 April 2021 03:21 AM
share Share

मेरठ के प्रमुख निजी कोविड अस्पताल हरिद्वार स्थित बीएचईएल प्लांट से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए तैयार नहीं हैं। उन्हें मेरठ के प्लांटों से सिलेंडर चाहिए। इसके पीछे प्रमुख वजह ट्रांसपोर्ट में अधिक खर्चा आना है।

बीएचईएल ने पिछले दिनों मेरठ प्रशासन से कहा कि वह यहां के सभी बड़े अस्पतालों को ऑक्सीजन सिलेंडर की भरपूर आपूर्ति कर सकते हैं। एक दिन पहले डीएम की ओर से सभी प्रमुख कोविड अस्पतालों को पत्र जारी कर दिया गया। उन्हें निर्देश दिए गए कि वह खाली ऑक्सीजन सिलेंडर हरिद्वार ले जाएं और वहां से उन्हें रिफिल करा लाएं। कैसे लाना है, कैसे ले जाना है, यह सब उनको बता दिया गया है। इसके बावजूद कोविड अस्पताल हरिद्वार से ऑक्सीजन लाने के लिए तैयार नहीं हैं। वह चाहते हैं कि मेरठ में परतापुर स्थित प्लांटों से ही ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति हो।

दरअसल, मेरठ शहर से परतापुर की दूरी महज दस किलोमीटर है, जबकि हरिद्वार की दूरी 135 किलोमीटर है। ऐसे में यदि मेरठ के हॉस्पिटल हरिद्वार से ऑक्सीजन लेकर आते हैं तो ट्रांसपोर्ट खर्च करीब 13-14 गुना बढ़ जाएगा। एडीएम फाइनेंस सुभाष चंद्र प्रजापति ने बताया कि मेरठ के निजी बड़े अस्पतालों को हरिद्वार से ऑक्सीजन सिलेंडर लाने के लिए कहा है। यदि वह ऐसा करते हैं तो ऑक्सीजन की समस्या पूरी तरह दूर हो जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें