Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsBhuvneshwar Kumar Becomes Most Expensive Player from Meerut in IPL History at 10 75 Crores

आईपीएल में मेरठ के सबसे महंगे खिलाड़ी बने भुवनेश्वर कुमार

Meerut News - भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने आईपीएल के इतिहास में मेरठ के सबसे महंगे खिलाड़ी बनने का रिकॉर्ड बनाया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने उन्हें 10.75 करोड़ में खरीदा। भुवनेश्वर का बेस प्राइस 2 करोड़ था।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 26 Nov 2024 01:37 AM
share Share
Follow Us on

भारतीय टीम के मुख्य तेज गेंदबाजों में शामिल भुवनेश्वर कुमार आईपीएल के इतिहास में मेरठ के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बने। सोमवार को हुई नीलामी की बोली में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने उन्हें 10.75 करोड़ की बोली के साथ अपनी टीम में जोड़ा। भुवनेश्वर कुमार का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए था। रविवार को हुई बोली में वह अनसोल्ड रहे थे। भुवनेश्वर कुमार के अलावा सोमवार को किसी भी मेरठ के खिलाड़ी पर बोली नहीं लगी। प्रियम गर्ग और कार्तिक त्यागी और शिवम मावी में विभिन्न फ्रेंचाइजियों ने दिलचस्पी तो दिखाई लेकिन आखिर में वह अनसोल्ड ही रहे। भुवनेश्वर कुमार को सोमवार बोली शुरू होने के बाद सबसे पसंदीदा खिलाड़ियों में शामिल किया गया था। बेस प्राइस 2 करोड़ रुपए के साथ ही सबसे पहले रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने उन्हें दिलचस्पी दिखाई और बोली को 4.50 करोड़ से ऊपर ले गए। उसके बाद मुंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स ने भी भुवनेश्वर कुमार को टीम में शामिल करने के लिए अपनी बोलियां लगाई। आखिर में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 10.75 करोड़ रुपए में भुवनेश्वर कुमार को अपनी टीम में शामिल किया। भुवनेश्वर कुमार के अलावा मेरठ के कर्ण शर्मा बतौर लेग स्पिनर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु की ओर से प्रतिभाग करेंगे।

समीर रिजवी को छोड़ा पीछे

आईपीएल के इतिहास में मेरठ के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में भुवनेश्वर कुमार 10.75 करोड़ रुपए में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम का हिस्सा बने। उनसे पहले आईपीएल 2024 में मेरठ के स्टार बल्लेबाज समीर रिजवी को चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने 8.40 करोड़ रुपए में अपने साथ मिलाया था। यह राशि 2024 तक सर्वश्रेष्ठ राशि मानी गई थी। हालांकि भुवनेश्वर कुमार इससे पहले भी 7.40 करोड़ रुपए में हैदराबाद की टीम का हिस्सा रह चुके हैं लेकिन इसके बावजूद भी चेन्नई ने समीर रिजवी पर बड़ा दाव लगाया था।

लगातार हैदराबाद की टीम से जुड़े रहे भुवनेश्वर

भुवनेश्वर कुमार ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत वर्ष 2014 में की थी जब हैदराबाद की टीम ने उन्हें 3 करोड़ रुपए में अपनी टीम शामिल किया था। उसके बाद से वह लगातार 8 सीजन तक वह हैदराबाद की टीम का हिस्सा रहे। वर्ष 2022 में हुए आईपीएल में हैदराबाद की टीम ने उन्हें रिलीज कर दिया। जिसके बाद 4.20 करोड़ रुपए की धनराशि के साथ हैदराबाद की टीम ने ही उन्हें अपने साथ शामिल किया। 2 वर्ष लगातार टीम का हिस्सा रहने के बाद 2025 की नीलामी के लिए गुजरात टाइटंस ने उन्हें रिलीज कर दिया जिसके बाद रॉयल चैलेंज बेंगलुरु ने उन्हें 10.75 करोड़ में अपनी टीम का हिस्सा बनाया।

181 विकेट चटका चुके हैं भुवनेश्वर कुमार

भुवनेश्वर कुमार ने 2014 में शुरू हुए अपने आईपीएल करियर में अब तक 176 मैचों में 181 विकेट लिए हैं। आईपीएल 2024 सीजन के दौरान भुवनेश्वर ने 11 मैचों में 16 विकेट चटकाए। पावरप्ले के अलावा उन्हें डेथ ओवर्स में भी गेंदबाजी करने में महारत हासिल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें