Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBhupendra 39 s family said - harassment of the company became the reason of death

भूपेंद्र के परिजन बोले- कंपनी का उत्पीड़न बना मौत की वजह

दुबई में शिप पर संदिग्ध हालात में खेड़ा निवासी भूपेंद्र की मौत हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने शिप कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ थाने में तहरीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 2 March 2021 03:50 AM
share Share

दुबई में शिप पर संदिग्ध हालात में खेड़ा निवासी भूपेंद्र की मौत हो गई थी। इस मामले में उसके परिजनों ने शिप कंपनी के अधिकारियों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है। परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों ने भूपेंद्र का उत्पीड़न कर रखा था। समय पूरा होने के बाद भी उससे जबरन कार्य कराया जा रहा था। वेतन भी नहीं दिया गया था। इसी के चलते उसने इतना बड़ा कदम उठाया। परिजनों ने पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस जांच में जुट गई थी।

बता दें कि बीते दिनों खेड़ा निवासी 24 वर्षीय भूपेंद्र की दुबई में शिप पर संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। वह एक वर्ष पूर्व ग्लेबल टैंकर प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के शिप पर दुबई गया था। परिजनों के अनुसार आठ माह के कांट्रेक्ट पर वह दुबई गया था। वहां कार्य समय पूरा होने पर उसने घर वापसी के लिए बोला तो उसे नहीं आने दिया गया। उसको सैलरी भी नहीं दी गई। उसके द्वारा विरोध किया गया तो उससे जबरन कार्य कराए गए। इन सब को लेकर वह काफी डिप्रेशन में आ गया था। उसका उत्पीड़न लगातार हुआ, जिसके चलते उसने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। भूपेंद्र के भाई रविंद्र ने सोमवार को थाने में ग्लोबल टैंकर कम्पनी के खिलाफ थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की। पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें