नए रैक के साथ मेरठ आएंगी सात ट्रेन
लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों में नए कोच लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है। इसमें मेरठ से गुजरने वाली सात ट्रेन नए रैक के साथ पटरी पर आ रही हैं। इनमें यात्रियों के लिए भरपूर सुविधाएं होंगी। रेलवे ने...
लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों में नए कोच लगाने का काम लगभग पूरा हो गया है। इसमें मेरठ से गुजरने वाली सात ट्रेन नए रैक के साथ पटरी पर आ रही हैं। इनमें यात्रियों के लिए भरपूर सुविधाएं होंगी।
रेलवे ने वर्ष 2021 तक सभी ट्रेनों में नए कोच के रैक जोड़ने का लक्ष्य रखा है। इसमें लाकडाउन के दौरान काम किया गया। अप्रैल के बाद आइसोलेशन वार्ड बनाने की परिधि से बाहर रही ट्रेनों में नए कोच जोड़ने का काम किया गया। इस अवधि में कई ट्रेनों के नाम से स्पेशल ट्रेन को चलाया जा रहा है। इनके ट्रेन नंबर शून्य से शुरू किए गए हैं। इनमें मेरठ से गुजरने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस शामिल हैं।
नए क्लवेर में नजर आने वाली ट्रेनों में कुछ भी पुराना पार्ट इस्तेमाल नहीं किया गया है। पंखे, एलईडी, एसी से लेकर सीट कवर तक नए लगाए गए हैं। सीटों के बीच में स्पेस अधिक किया गया है। यह यात्रियों के लिए अधिक आरामदायक होंगी। रेलवे अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली सहारनपुर मार्ग की नंदा देवी एक्सप्रेस, सुपर एक्सप्रेस, अहमदाबाद मेल, कोच्चिवली, जम्मूतवी एक्सप्रेस, उज्जैनी एक्सप्रेस, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के रैक बदल दिए गए हैं।
इनका कहना है
लॉकडाउन के दौरान ट्रेनों में नए रैक जोड़े गए हैं। जल्द ही इन्हें स्टेशनों पर भेजा जा रहा है। जब यह चलेंगी तो यात्रियों को आरामदायक सफर करने का मौका मिलेगा - दीपक कुमार, जनसंपर्क अधिकारी नॉर्दन रेलवे
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।