मेरठ : सीसीएसयू कैंपस में मधुमक्खियों का हमला, बुजुर्ग की मौत
Meerut News - चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में मधुमक्खियों के हमले से 75 वर्षीय धर्मेंद्र शर्मा की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। हमले के दौरान लोग भागते रहे और धुआं करके मधुमक्खियों को भगाने का प्रयास...
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय कैंपस में शुक्रवार को मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। मुख्य द्वार से डिस्पेंसरी, ऑडिटोरियम और बाहर मुख्य सड़क पर मधुमक्खियों ने घेर कर आने जाने वाले लोगों पर हमला किया। इसमें एक बुजुर्ग की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए। लोगों ने धुआं कर मधुमक्खियों को भगाया। करीब दो घंटे तक पूरा कैंपस और आसपास का इलाका मधुमक्खियों के कब्जे में रहा। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराह्न करीब तीन बजे कैंपस में अचानक मधुमक्खियों ने हमला बोला। इससे बचने के लिए मुख्य द्वार से लेकर डिस्पेंसरी, ऑडिटोरियम और बाहर मुख्य सड़क तक लोग भागते रहे। इसी बीच मधुमक्खियों के झुंड ने विश्वविद्यालय के मेन गेट पर एक बुजुर्ग को घेर लिया। जान बचाने को वह चिल्लाते रहे, लेकिन कोई बचाने की हिम्मत नहीं कर पाया। आखिर में वह बेहोश होकर गिर पड़े। उनको गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
बुजुर्ग की पहचान 75 वर्षीय धर्मेंद्र शर्मा, निवासी अजंता कॉलोनी के रूप में हुई है। दो घंटे तक विश्वविद्यालय कैंपस, यूनिवर्सिटी रोड और सीजीएसटी ऑफिस तक का क्षेत्र मधुमक्खियों के कब्जे में रहा। जिस वक्त यह हमला हुआ, उस समय बाहरी जिलों से पहुंचे अधिकांश छात्र एवं परिजन कैंपस से काम कराकर लौट रहे थे, जबकि आसपास की कॉलोनी से लोग कैंपस में घूमने के लिए आ रहे थे। हमले से मची अफरातफरी में कई छात्रों के मोबाइल गुम हो गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।