सिवाया टोल प्लाजा पर किसान की हादसे में मौत, बवाल
सिवाया टोल पर सोमवार रात हादसे में एक किसान की मौत हो गई। इससे आक्रोशित भीड़ ने टोलकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए टोल पर धावा बोल दिया। जमकर तोड़फोड़ हुई और कंट्रोल रूम को निशाना बनाया गया। बवाल...
सिवाया टोल पर सोमवार रात हादसे में एक किसान की मौत हो गई। इससे आक्रोशित भीड़ ने टोलकर्मियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए टोल पर धावा बोल दिया। जमकर तोड़फोड़ हुई और कंट्रोल रूम को निशाना बनाया गया। बवाल के दौरान पुलिस से लोगों की हाथापाई हो गई। स्थिति बिगड़ती देख कई थानों की फोर्स को मौके बुला लिया गया। हंगामे के दौरान करीब तीन घंटे तक टोल बंद रहा। राकेश टिकैत ग्रामीणों के साथ टोल पर धरना देकर बैठ गए।
दुल्हैड़ा गांव निवासी सोनू पुत्र रमेश किसान था। सोमवार रात ट्रैक्टर-टॉली में गन्ना लेकर सोनू दौराला शुगर मिल जा रहा था। टोल प्लाजा से निकलने के दौरान ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर बिजली के पोल से टकरा गया। ट्रैक्टर से गिरकर सोनू की मौत हो गई। सोनू की मौत का पता लगते ही सैकड़ों ग्रामीणों ने टोल पर धावा बोल दिया। टोलकर्मियों से ग्रामीणों की जमकर मारपीट हुई। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फास्टैग लाइन से ट्रैक्टर निकालने के विवाद में गला रेतकर हत्या की गई है। सीओ दौराला जितेंद्र सरगम और टोल सुरक्षा अधिकारी मनिंदर विहान ने बताया कि बवाल के दौरान भीड़ में शामिल कुछ युवकों ने सीसीटीवी कैमरे, बूम और शीशे तोड़ डाले। कुछ लोगों ने टोल बूथ में भी तोड़फोड़ की। टोल पर बेरिकेडिंग लगाकर रास्ता रोक दिया। वाहनों में भी तोड़फोड़ की और लोगों से मारपीट की गई। बवाल की सूचना पर कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गई। इंस्पेक्टर दौराला जनकसिंह से भी हाथापाई की गई। बवाल के दौरान राकेश टिकैत मौके पर पहुंचे और धरना देकर बैठ गए। विधायक संगीत सोम से भी फोन पर ग्रामीणों की बात कराई गई, लेकिन किसान नहीं माने। तीन घंटे तक टोल बंद रहा। टोल पर दोनों ओर भीषण जाम लग गया। बाद में 20 लाख मुआवजा और हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने के आश्वासन पर लोग माने। हालांकि देररात तक टोल कर्मियों के काम पर नहीं आने के कारण टोल फ्री चलता रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।