पुलिस पर फायरिंग करने वाले पांच बवाली गिरफ्तार

20 दिसंबर को मेरठ में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले पांच बवालियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से दो पिस्टल, दो तंमचे बरामद हुए हैं। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 11 Jan 2020 02:01 AM
share Share

20 दिसंबर को मेरठ में हुई हिंसा के दौरान पुलिस पर फायरिंग करने वाले पांच बवालियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से दो पिस्टल, दो तंमचे बरामद हुए हैं। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला का कहना है कि शुक्रवार को पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी चिह्नित आरोपी अपने घरों में ताला डालकर फरार हैं। उनकी तलाश जारी है।

लिसाड़ी गेट के इंस्पेक्टर प्रशांत कपिल ने बताया कि 20 दिसंबर को शहर में जमकर बवाल हुआ था। लिसाड़ी गेट के अहमद नगर गली नंबर 12 के पास हापुड़ रोड सिटी हास्पिटल के सामने जमकर आगजनी व पुलिस पर फायरिंग की गई थी। कुछ बवाली कैमरों में कैद हो गए थे। इसी फुटेज के आधार पर इन्हें चिह्नित किया गया।

उन्होंने बताया कि फोटो के आधार पर लिसाड़ी गेट से साहरन, शहजाद, आस मोहम्मद और नदीम को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनके पास से फायरिंग में इस्तेमाल पिस्टल व तंमचे भी बरामद हुए हैं। इसके साथ ब्रहमपुरी पुलिस ने मुंह पर कपड़ा बांधकर रशीद नगर में पुलिस पर फायरिंग करने वाले अनस को पकड़ लिया है। उसकी तलाश में पुलिस कई दिनों से छापेमारी कर रही थी। इंस्पेक्टर ब्रहमपुरी रघुराज सिंह ने बताया कि अनस निवासी करीम नगर को गिरफ्तार कर लिया है। सीओ कोतवाली दिनेश शुक्ला ने बताया कि पांच बवालियों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक कुल 45 बवालियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी की तलाश जारी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें