बवालियों के फोटो वाले पोस्टर-बैनर चस्पा
शुक्रवार को हुई हिंसा के बाद पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है। पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर-बैनर तैयार कर चारों थानों के आस-पास चस्पा कर दिया है। अभी तक 300 से ज्यादा...
हिंसा के बाद पुलिस ने आरोपियों को चिन्हित कर धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए हैं। पुलिस ने उपद्रवियों के पोस्टर-बैनर तैयार कर चारों थानों के आसपास चस्पा कर दिए हैं। अभी तक 300 से ज्यादा आरोपियों के फोटो वीडियो पुलिस ने जुटाकर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं। सभी आरोपियों पर पुलिस ने पांच-पांच हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस ने आरोपियों के बारे में सूचना देने वाले का नाम व पहचान भी गोपनीय रखने की बात कही है।
पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर करीब 300 बलवाइयों की पहचान की है। पुलिस ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पोस्टर-बैनर तैयार कराए हैं, जिन्हे चारों थानों लिसाड़ी गेट, ब्रहमपुरी, कोतवाली देहली गेट के आसपास लगाया गया है। इन पोस्टर-बैनर के आसपास सीसीटीवी भी लगवाए हैं, जिससे इन पोस्टर को कोई फाड़ न सके। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम भी बनाई गई है। पुलिस ने फरार सभी उपद्रवियों पर पांच-पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।