Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBasic Education Exams Set to Begin from September 18 2023

बेसिक शिक्षा : आज से शुरु हो रही सत्र की परीक्षाएं

बेसिक शिक्षा की सत्रीय परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरू होंगी। परीक्षा में अगस्त माह का पाठ्यक्रम होगा। प्रश्नपत्र विद्यालय स्तर पर प्रधान अध्यापक द्वारा तैयार किए जाएंगे और मूल्यांकन कक्षा अध्यापक करेंगे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 18 Sep 2024 12:33 AM
share Share

बेसिक शिक्षा में सत्र की परीक्षाएं 18 सितंबर से शुरु होने जा रही हैं। परीक्षा में कक्षावार मासिक पाठयक्रम के विभाजन के अनुसार अगस्त माह का पूरा कराया गया पाठयक्रम होगा। इसके अलावा पाठयक्रम से संबंधित प्रश्नों को प्रधान अध्यापक व प्रभारी प्रधान अध्यापक द्वारा तैयार कराते हुए विद्यालय स्तर पर परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन कक्षा अध्यापक, विषय अध्यापक द्वारा किया जाएगा। सत्रीय परीक्षा एवं मूल्यांकन से संबंधित अभिलेख प्रश्नपत्र व उत्तर पुस्तिकाओं की प्राप्ति रजिस्टर व अन्य सभी अभिलेख स्कूल स्तर पर सुरक्षित रखे जाएंगे। परीक्षा के बाद निर्धारित तिथि को अभिभावकों को विद्यालय में आमंत्रित कर बच्चों की प्रगति साझा करते हुए परीक्षाफल से अभिभावकों को अवगत कराया जाएगा। छात्र छात्राओं की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकाओं को छात्र व अभिभावक को दिखाया जाएगा। इसके अलावा परीक्षाएं 18 से 24 सितंबर के बीच कराई जाएंगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें