26 सितंबर का बैक पेपर स्थगित, अब छह अक्तूबर को
मेरठ-सहारनपुर मंडल में 93 केंद्रों पर 26 सितंबर को दो से पांच बजे की पाली में प्रस्तावित बैक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मोदीनगर में काला दिवस होने से यूनिवर्सिटी को 26 सितंबर की परीक्षा स्थगित करनी...
मेरठ-सहारनपुर मंडल में 93 केंद्रों पर 26 सितंबर को दो से पांच बजे की पाली में प्रस्तावित बैक परीक्षा स्थगित कर दी गई है। मोदीनगर में काला दिवस होने से यूनिवर्सिटी को 26 सितंबर की परीक्षा स्थगित करनी पड़ी। यह परीक्षा अब छह अक्तूबर को पूर्व निर्धारित पाली में होगी। यूनिवर्सिटी ने सभी कॉलेजों से छात्रों को सूचना देने के निर्देश दिए हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार बाकी सभी परीक्षाएं यथावत रहेंगी।मोदीनगर में 1984 से 26 सितंबर को काला दिवस के रूप में मनाते हैं। इस दिन पूरा मोदीनगर पूरी तरह से बंद रहता है। पूर्व में यूनिवर्सिटी ने इस दिन बैक पेपर रखा हुआ था, लेकिन मोदीनगर के कॉलेजों ने यूनिवर्सिटी को पत्र लिखते हुए अपनी रिपोर्ट भेज दी। कॉलेजों ने इस दिन मोदीनगर के पूरी तरह बंद होने से परीक्षा प्रभावित होने की आशंका जताई थी। ऐसे में यूनिवर्सिटी ने 26 सितंबर की बैक पेपर परीक्षा स्थगित करते हुए इसे छह अक्तूबर को कराने के आदेश दे दिए। परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद के अनुसार 26 सितंबर को छोड़ बाकी सभी परीक्षाएं पूर्व निर्धारित पालियों में यथावत रहेंगी। बीएड के छात्र माइग्रेशन जमा कराएं, फीस जमा करें चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी ने बीएड सत्र 15-17 द्वितीय वर्ष और 16-18 प्रथम वर्ष के छात्रों से अपना माइग्रेशन जमा कराने के निर्देश दिए हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार उक्त दोनों सत्रों में जिन छात्रों ने अभी तक अपना माइग्रेशन जमा नहीं कराया है वह www.ccsuweb.in पर ऑनलाइन फीस जमा कराते हुए अपने कॉलेज में माइग्रेशन जमा करा दें। इसके बाद छात्र अपने कॉलेज में यह माइग्रेशन जमा कर दें। कॉलेजों को ऐसे सभी छात्रों के माइग्रेशन यूनिवर्सिटी में जमा कराने होंगे। यूनिवर्सिटी के अनुसार किसी भी छात्र का माइग्रेशन सीधे कैंपस में जमा नहीं होगा। छात्रों को ऑनलाइन फीस जमा कराते हुए केवल कॉलेज में अपना माइग्रेशन देना होगा। माइग्रेशन जमा नहीं होने पर यूनिवर्सिटी ऐसे सभी छात्रों का रिजल्ट रोक देगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।