Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठBack form will start 2nd august, exam from 26 Auguest

दो अगस्‍त से बैक परीक्षा फॉर्म, 26 से परीक्षाएं

चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में मुख्य परीक्षा 2017 में शामिल रेगुलर-प्राइवेट एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के बैक परीक्षा फॉर्म दो अगस्त से भरे जाएंगे। सभी छात्रों की बैक परीक्षाएं 26...

हिन्दुस्तान टीम मेरठSun, 23 July 2017 01:43 AM
share Share

चौ.चरण सिंह यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेजों में मुख्य परीक्षा 2017 में शामिल रेगुलर-प्राइवेट एवं अंतिम सेमेस्टर के छात्रों के बैक परीक्षा फॉर्म दो अगस्त से भरे जाएंगे। सभी छात्रों की बैक परीक्षाएं 26 अगस्त से होंगी। यूनिवर्सिटी 11 अगस्त तक फॉर्म भरवाते हुए परीक्षाओं की तैयारियों जुट जाएगी। छात्रों को दो सौ रुपये विलंब शुल्क से फॉर्म जमा कराने के लिए मात्र पांच दिन अतिरिक्त मिलेंगे। दो दशक में यह पहली बार होगा जब अगस्त में बैक पेपर फॉर्म भरते हुए परीक्षाएं शुरू हो जाएंगी।यूनिवर्सिटी ने शनिवार को बैक पेपर फॉर्म एवं परीक्षाओं की घोषणा कर दी। परीक्षा नियंत्रक नारायण प्रसाद के अनुसार वार्षिक प्रणाली में संचालित कोर्स में रेगुलर-प्राइवेट स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष, पीजी प्राइवेट प्रथम, द्वितीय वर्ष, एलएलबी प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय वर्ष एक्स स्टूडेंट, एलएलएम प्रथम एवं द्वितीय वर्ष एक्स स्टूडेंट जबकि सेमेस्टर प्रणाली में जारी ट्रेडिशनल पीजी सेमेस्टर और यूजी सेमेस्टर के सभी कोर्स में अंतिम सेमेस्टर के छात्र उक्त बैक पेपर फॉर्म भर सकते हैं। यूनिवर्सिटी के अनुसार छात्र www.ccsuweb.in पर जाते हुए दो अगस्त से 11 अगस्त तक ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। बिना शुल्क फॉर्म भरते हुए फीस जमा कराने की यह अंतिम तिथि होगी, लेकिन दो सौ रुपये के विलंब शुल्क के साथ छात्र 16 अगस्त तक भी फॉर्म भर सकते हैं। छात्रों को 17 अगस्त तक कॉलेजों में अपने परीक्षा फॉर्म जमा कराने होंगे। कॉलेज सभी फॉर्म 19 अगस्त तक कैंपस में जमा कराएंगे। यूनिवर्सिटी के अनुसार छात्रों को किसी भी स्थिति में री-बैक की सुविधा नहीं मिलेगी। यूनिवर्सिटी ने छात्रों से फॉर्म भरने से पहले दिशा-निर्देश पढ़ने की अपील की है। छात्र अधिक जानकारी यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं। 26 अगस्त से होंगी बैक पेपर परीक्षाएं यूनिवर्सिटी ने बैक पेपर के साथ परीक्षाओं पर भी मुहर लगा दी है। यूनिवर्सिटी के अनुसार 26 अगस्त से बैक पेपर कराने की तैयारी है। यूनिवर्सिटी बैक पेपर फॉर्म की प्रक्रिया पूरी होते ही तैयारियों में जुट जाएगी। यूनिवर्सिटी के अनुसार अगस्त के दूसरे हफ्ते तक बैक पेपर परीक्षा वेबसाइट पर जारी कर देगी। यूनिवर्सिटी सितंबर में सभी बैक पेपर खत्म करा देगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें