Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsB Sc Nursing Student Missing in Meerut Police Investigate CCTV Footages

छात्र की तलाश में जुटी दो थानों की पुलिस, सीसीटीवी खंगाले

Meerut News - मेरठ के मवाना कस्बा निवासी बीएससी नर्सिंग के छात्र आहद लापता हो गए हैं। पुलिस ने विभिन्न स्थानों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं, लेकिन अभी तक सुराग नहीं मिला है। परिजन परेशान हैं और छात्र की बरामदगी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 2 Sep 2024 01:55 AM
share Share
Follow Us on

इंचौली। मवाना कस्बा निवासी बीएससी नर्सिंग के छात्र आहद की तलाश में सदर और इंचौली थाना पुलिस लगी हुई है। पुलिस ने शहर से लेकर इंचौली क्षेत्र में कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाले हैं। फिलहाल छात्र का कोई सुराग नहीं लगने की वजह से परिजन बेहद परेशान हैं। मवाना कस्बे के काबली गेट निवासी 24 वर्षीय आहद ने कुछ समय पहले गंगानगर में एक प्राइवेट यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की है। बीते शुक्रवार की सुबह आहद बुलेट बाइक की सर्विस करवाने के लिए मेरठ आया था। इसके बाद वह संदिग्ध परीस्थितियों में लापता हो गया। देर शाम तक घर वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी। शनिवार को परिजनों को पता चला कि फिटकरी पुलिया के पास से इंचौली पुलिस ने आहद की बुलेट बाइक बरामद की है। इसके बाद परिजन पुलिस के पास पहुंचे और उन्हें घटना के बारे में बताया। वहीं सदर क्षेत्र में किसी दुकान पर खरीदारी करते हुए आहद सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ। इसके बाद परिजनों ने सदर थाने में आहद की गुमशुदगी दर्ज करवाई। परिजनों ने बेटे की बरामदगी के लिए एसएसपी से भी गुहार लगाई है। परिजनों ने बताया था कि कार सवार युवकों ने आहद का अपहरण किया है। रविवार सुबह परिजनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर निलौहा गांव मे आहद को ढूंढने का प्रयास किया लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल पाया। सदर और इंचौली पुलिस परिजनों को साथ लेकर दिनभर कई जगहों पर सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगालती रही। लेकिन कोई सफलता हाथ नहीं लगी। एसओ इंचौली योगेन्द्र सिंह ने बताया कि छात्र की बरामदगी के लिए प्रयास किए जा रहे है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें