Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsB Sc Nursing Student Found in Noida Hotel After Going Missing Amid Financial Troubles

ट्रेडिंग में डूबे पैसे, कर्जदारों से बचने को लापता हुआ

Meerut News - - परिजन भी देने लगे थे युवक को कर्जे का ताना - परेशान होकर

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 5 Sep 2024 02:26 AM
share Share
Follow Us on

मवाना रोड से संदिग्ध परीस्थितियों में लापता हुए बीएससी नर्सिंग के छात्र को पुलिस ने नोएडा के हॉटल से बरामद कर लिया। ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे डूबने पर कर्जदारों से बचने के लिए छात्र खुद ही लापता हो गया था। मवाना कस्बे के काबली गेट निवासी 24 वर्षीय आहद सैफी ने कुछ समय पूर्व ही गंगानगर स्थित एक यूनिवर्सिटी से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई पूरी की है। 30 अगस्त की सुबह आहद सैफी अपनी बुलेट बाइक की सर्विस करवाने के लिए मेरठ आया था। इस दौरान वह संदिग्ध परीस्थितियों में लापता हो गया था। इंचौली पुलिस को फिटकरी पुलिया के पास उसकी बाइक लावारिस हालत में पड़ी मिली थी। जांच पड़ताल के बाद सदर थाना पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज की। पांचवे दिन पुलिस ने छात्र को नोएडा सेक्टर 62 के क्रॉस 24 हॉटल से सकुशल बरामद कर लिया। छात्र ने पूरे मामले का पुलिस के सामने खुलासा किया। पुलिस ने बताया कि छात्र ऑनलाइन ट्रेडिंग में पैसे लगाता था। इस दौरान उसके पैसे डूब गए और उसपर कर्जा हो गया।

परिजन भी देने लगे थे ताने

आहद सैफी ने पुलिस को बताया कि उसे कर्जदार परेशान कर रहे थे। वह बहुत परेशान हो गया था। तभी उसके परिवारजन भी उसे ताने देने लगे। उसे परिवार से मदद की उम्मीद थी लेकिन वह नहीं मिली। मजबूर होकर उसे यह कदम उठाना पड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें