लॉकडाउन खुला तो 22 अप्रैल को बीएड एंट्रेंस

प्रदेशभर के कॉलेजों में प्रवेश के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा लॉकडाउन खुलने की स्थिति में 22 अप्रैल को होगी। यदि लॉकडाउन लंबा चला तो बीएड एंट्रेंस मई में जा सकता है। एंट्रेंस के लिए चौधरी चरण सिंह विवि...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठWed, 8 April 2020 01:26 AM
share Share

प्रदेशभर के कॉलेजों में प्रवेश के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा लॉकडाउन खुलने की स्थिति में 22 अप्रैल को होगी। यदि लॉकडाउन लंबा चला तो बीएड एंट्रेंस मई में जा सकता है। एंट्रेंस के लिए चौधरी चरण सिंह विवि से संबद्ध नौ जिलों में से केवल मेरठ एवं गाजियाबाद में ही यह परीक्षा होगी। फिलहाल एंट्रेंस की तैयारियों में जुटे छात्र-छात्राओं को और बेहतर ढंग से पढ़ाई करने का मौका मिल गया है।

सत्र 2020-22 के लिए बीएड प्रवेश परीक्षा वैसे तो आज होनी थी, लेकिन देशव्यापी लॉकडाउन से यह प्रवेश परीक्षा स्थगित कर दी गई है। लखनऊ विवि के अनुसार यदि स्थितियां बेहतर हुई तो एंट्रेंस की संभावित तिथि 22 अप्रैल होगी। लेकिन यह तिथि 14 अप्रैल के लॉकडाउन पर निर्भर करेगी। यदि लॉकडाउन आगे बढ़ा तो बीएड एंट्रेंस भी आगे खिसकना तय है। इस प्रवेश परीक्षा में मेरठ-सहारनपुर मंडल के करीब 65 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे। विवि परिक्षेत्र में केवल मेरठ एवं गाजियाबाद में ही सेंटर बनेंगे।

कैंपस में फिजिक्स की कक्षाओं का कार्यक्रम तय

मेरठ। चौधरी चरण सिंह विवि कैंपस में फिजिक्स में वाट्सएप, ईमेल और फोन के जरिए कक्षाओं का कार्यक्रम तय हो गया है। एचओडी प्रो. वीरपाल के अनुसार छात्र-छात्राओं को तय समय पर संबंधित विषय पर कंटेंट ईमेल, व्हाट्सएप और फोन के जरिए मिलता रहेगा। इसके लिए टॉपिक के अनुसार शिक्षकों के नाम भी तय कर दिए गए हैं। प्रो. वीरपाल के अनुसार सभी स्टूडेंट को ऑनलाइन टाइम टेबल की सूचना दे दी गई है। स्टूडेंट निरंतर संपर्क में रहें और घर पर ही अपनी तैयारी करते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें