Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsB Ed Entrance Candidates will remain inside the center for nine hours

बीएड एंट्रेंस: नौ घंटे तक केंद्र के भीतर ही रहेंगे परीक्षार्थी

Meerut News - नौ अगस्त को प्रदेशभर के प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस में परीक्षार्थी नौ घंटे तक केंद्र के अंदर ही रहेंगे। सुबह एक बार एंट्री के बाद छात्र आखिरी पाली में पेपर खत्म होने के बाद ही बाहर निकलेंगे। बीच में दो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 28 July 2020 03:16 AM
share Share
Follow Us on

नौ अगस्त को प्रदेशभर के प्रस्तावित बीएड एंट्रेंस में परीक्षार्थी नौ घंटे तक केंद्र के अंदर ही रहेंगे। सुबह एक बार एंट्री के बाद छात्र आखिरी पाली में पेपर खत्म होने के बाद ही बाहर निकलेंगे। बीच में दो घंटे के ब्रेक में भी स्टूडेंट केंद्र के अंदर ही रहेंगे। परीक्षा में छात्रों को मॉस्क एवं सैनिटाइजर साथ लाना होगा। छात्रों को परीक्षा शुरू होने के आधा घंटे बाद एंट्री नहीं मिलेगी।

सोमवार को बीएड प्रवेश परीक्षा के एडमिट कार्ड ऑनलाइन हो गए। कोरोना संक्रमण के बीच प्रदेश में यह पहली प्रवेश परीक्षा होगी। इसके लिए शासन ने इस बार प्रत्येक जिले में केंद्र बनाए हैं ताकि संबंधित जिले के स्टूडेंट को दूसरे जिलों में जाना ना पड़े। मेरठ में 40 केंद्रों पर 20 हजार से अधिक स्टूडेंट पेपर देंगे। सुबह नौ से 12 और दो से पांच बजे तक दो पालियों की इस परीक्षा में पहली बार छात्रों को 12 से दो बजे के बीच केंद्रों पर बाहर अनुमति नहीं होगी। यानी नौ घंटों तक छात्रों को केंद्र के अंदर ही रहना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें