एक्सिस बैंक में पहुंची 2.06 लाख की जाली करेंसी
बैंकों में जाली करेंसी का प्रचलन जारी है। एक्सिस बैंक में तीन महीनों में दो लाख रुपये की जाली करेंसी पाई गई। बैंक मैनेजर ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया। इसमें 500, 200, 100, 50 और 20 रुपये के...
बैंकों में जाली करेंसी के पहुंचने का सिलसिला जारी है। ताजा मामला एक्सिस बैंक का सामने आया है, जहां महज तीन माह के भीतर दो लाख रुपये की जाली करेंसी पहुंच गई। इस मामले में मैनेजर की ओर से सिविल लाइन थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। पुलिस ने पूर्व से जुड़े मामलों में इस मुकदमे को भी शामिल कर लिया है। मेडिकल थाना क्षेत्र के मंगल पांडेय नगर में एक्सिस बैंक का करेंसी चेस्ट है। वर्तमान में दिल्ली निवासी गौरव शर्मा इसमें प्रबंधक के रूप में तैनात हैं। थाने में दी तहरीर में गौरव शर्मा ने बताया कि एक्सिस बैंक करेंसी चेस्ट से जनपद की 190 एक्सिस बैंक शाखा जुड़ी हैं। ग्राहक अपना रुपया बैंकों में जमा करते हैं और वहां से वह निरीक्षण के लिए बैंक द्वारा करेंसी चेस्ट भेजा जाता है। उन्होंने बताया कि 1 मई से 31 जुलाई के बीच विभिन्न बैंकों से करेंसी चेस्ट में बड़ी धनराशि जमा कराई गई, जिसमें 206720 रुपये की जाली करेंसी पकड़ी गई। उन्होंने बताया कि जाली करेंसी में 500 रुपये के 296 नोट, 200 रुपये के 155 नोट, 100 रुपये के 254 नोट, 50 रुपये के 46 नोट और 20 रुपये का एक नोट मिला है। इंस्पेक्टर महावीर सिंह ने बताया कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। इस तरह के पहले भी कई मामले यहां दर्ज हैं। इस कारण मेडिकल क्षेत्र से जुड़ा यह मामला भी उनके थाने में दर्ज किया गया है।
बाजार में छोटे नोट भी पहुंचे
अभी तक जितने भी बैंक में जाली करेंसी पहुंची है, उनमें 500 के नोट ही मिले हैं। यह पहला मौका है, जब 500 के अलावा 200, 100, 50 और 20 के जाली नोट भी पहुंचे हैं। इससे स्पष्ट है कि बाजार में जाली छोटे नोट का भी जाल फैल रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।