Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAwareness Program on Children s Day and World Diabetes Day at Nursing College

नुक्कड़ नाटक से शुगर के बारे में जागरूक किया

मेरठ। मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज में बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस पर नुक्कड़

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 15 Nov 2024 02:09 AM
share Share

मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज में बाल दिवस और विश्व मधुमेह दिवस पर नुक्कड़ नाटक व जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य रूप से बच्चों द्वारा मोबाइल फोन के अत्यधिक इस्तेमाल से होने वाली समस्याओं को दर्शाया गया और मधुमेह के कारण व बचाव के बारे में समझाया गया। प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने बताया कि मधुमेह एक दीर्घकालिक बीमारी है, जो तब होती है जब अग्न्याशय इंसुलिन बनाने या उसका प्रभावी ढंग से उपयोग करने में सक्षम नहीं होता है। ग्लूकोज लंबे समय तक रक्तप्रवाह में रहता है और कोशिकाओं तक नहीं पहुंचता है, इसलिए यह हाइपरग्लाइसेमिया का कारण बन सकता है। कार्यक्रम में मरीजों की जांच भी की गई। प्रमुख अधीक्षक डॉ. धीरज राज, डॉ. अरविंद कुमार, डॉ. दिनेश राणा, नर्सिंग कॉलेज के उप प्रधानाचार्य डॉ. वीर विक्रम सहदेव सिंह उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें