हमला-गैंगरेप में तीन पर मुकदमा, चार टीमें बनाईं
Meerut News - शराब तस्कर शहजाद पाशा की बीवी ने जिन तीन लोगों पर अपहरण के बाद गैंगरेप का आरोप लगाया है, उनमें एक आरोपी की बहन से रेप के मामले में पाशा जेल में बंद...
शराब तस्कर शहजाद पाशा की बीवी ने जिन तीन लोगों पर अपहरण के बाद गैंगरेप का आरोप लगाया है, उनमें एक आरोपी की बहन से रेप के मामले में पाशा जेल में बंद है। पुलिस मान रही है कि मुकदमेबाजी को लेकर आरोप-प्रत्यारोप हो सकते हैं। फिलहाल सीओ ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए चार टीमें गठित कर दी हैं। टीमों ने रात में कई जगह दबिशें दी।
खरखौदा थाना प्रभारी ऋषिपाल मलिक के अनुसार, रात करीब 9 बजे चौकी प्रभारी को लोहियानगर में फायरिंग की सूचना मिली। पुलिस चौकी से घटनास्थल करीब एक किमी दूर है। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों ने एक रास्ते की तरफ इशारा करते हुए पुलिस को बताया कि आरोपी उस ओर भागे हैं। पुलिस जैसे ही उस रास्ते पर चली तो कुछ दूर जाकर पाशा की पत्नी मिल गई। उसने आरोप लगाया कि तीन युवक उसे अगवा कर दो सौ मीटर दूर ले गए थे और गैंगरेप करके फेंक गए। महिला को बरामद करके पुलिस उसके घर आई तो उसकी मौसी घायल अवस्था में पड़ी थी। उसके पेट में गोली लगी हुई थी। पुलिस ने उसको तुरंत हापुड़ रोड स्थित एमसीसी हॉस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने इस मामले में नफील, इरफान और अकबर पर रेप व हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
रेप केस में बंद है पाशा
इंस्पेक्टर ने बताया कि शराब तस्कर शहजाद पाशा 14 अक्तूबर 2020 को एक महिला से रेप में गिरफ्तार हुआ था। उसके बाद से वह जेल में बंद है। जमानत भी नहीं हो पा रही है। अब पाशा की पत्नी ने जिन तीन लोगों पर रेप व गोली मारने का आरोप लगाया है, उसमें इरफान उस महिला का भाई है, जिसने पाशा पर रेप का केस कराया था। नफीस उस महिला के केस की पैरवी कर रहा है। इंस्पेक्टर ने बताया कि महिला को गोली जरूर मारी गई है। गैंगरेप की बात पर संदेह है। हो सकता है कि पुरानी मुकदमेबाजी में आरोप-प्रत्यारोप लगाए जा रहे हों। फिलहाल जांच जारी है।
बयानों में विरोधाभास
इंस्पेक्टर ऋषिपाल मलिक ने बताया कि पीड़िता व गांववालों के बयान में विरोधाभास है। शराब तस्कर पाशा की बीवी का कहना है कि तीन आरोपी गाड़ी में आए थे। गांववालों का कहना है कि हमलावर स्कूटी पर थे। जबकि जिस महिला को गोली लगी है, वह कुछ और बयान दे रही है।
मामले में तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें बना दी हैं। जल्द पूरे घटनाक्रम का खुलासा होगा।
- ब्रजेश कुमार, सीओ किठौर
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।