अटेरना गांव के शिक्षक की कोरोना से मौत
Meerut News - अटेरना निवासी एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई। मृतक मवाना के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान वह पॉजिटिव...
सरधना। संवाददाता
अटेरना निवासी एक शिक्षक की कोरोना से मौत हो गई। मृतक मवाना के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक था। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान वह पॉजिटिव हुआ था। परिजनों ने गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया। उधर, शिक्षक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार अटेरना निवासी 45 वर्षीय सुरेंद्र पुत्र बालेश्वर मवाना के एक सरकारी स्कूल में शिक्षक थे। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में उनकी ड्यूटी सरधना में लगी थी। मतगणना कराने के दौरान ही वह कोरोना की चपेट में आ गए थे। तबीयत खराब होने पर उन्होंने अपनी कोविड जांच कराई तो वह पॉजिटिव आई थी। पहले वह होम आइसोलेशन में रहे। उसके बाद हालत ठीक न होने पर उन्हें एक निजि अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान गुरुवार को उनकी मौत हो गई। दोपहर में उनका शव अस्पताल से सीधा गांव पहुंचा। जहां परिजनों ने गमगीन माहौल में उनका अंतिम संस्कार कर दिया। सुरेंद्र की मौत को लेकर एक तरफ जहां ग्रामीणों में शोक है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।