Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAtal Fund Scheme to Boost Industrial Development in Meerut s Industrial Area

अटल फंड योजना से चमकेगा उद्योगपुरम, यूपीसीडा करेगा विकास

Meerut News - मेरठ के परतापुर औद्योगिक क्षेत्र में अटल फंड योजना के तहत विकास कार्य किए जाएंगे। यूपीसीडा के अधिकारियों ने उद्यमियों के साथ बैठक की, जहां नालियों, सड़कों, और हाईमास्क लाइटों के कार्य का आश्वासन दिया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 23 Feb 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on
अटल फंड योजना से चमकेगा उद्योगपुरम, यूपीसीडा करेगा विकास

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। परतापुर स्थित उद्योगपुरम औद्योगिक क्षेत्र में अटल फंड योजना के तहत विकास कार्य होंगे। इसके लिए शनिवार को उद्योग मंदिर में परतापुर इंडस्ट्रियलिस्ट स्टेट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ यूपीसीडा के अफसरों ने चर्चा की। अफसरों ने कहा कि अटल फंड योजना से औद्योगिक क्षेत्र में नाले-नाली, सड़कें, विद्युत पोल, हाईमास्क लाइटें आदि के कार्य होंगे। टेंडर जारी हो चुके है, जल्द कार्य शुरू होंगे। इसके बाद उद्योगपुरम वर्ल्ड क्लास औद्योगिक क्षेत्र होगा। शनिवार को यूपीसीडा कानपुर से आए जीएम पीके कौशिक, आरएम मेरठ राकेश झा, डीजीएम आरएस यादव गाज़ियाबाद, सीनियर मैनेजर आशीष तोमर कानपुर एवं उद्योगपुरम के उद्यमी गोष्ठी में मौजूद रहे। उद्यमी निपुण जैन ने कहा कि टेंडर होने के काफ़ी समये बाद भी अभी तक कोई भी काम शुरू नहीं हुआ है। जिससे उद्यमी बहुत परेशान है और आने वाले मानसून को लेकर चिंतित है। पिछली बार जलभराव से बड़ा नुकसान हुआ था। यदि मानसून से पहले काम नहीं हुआ तो सड़कों में खुदाई और नालों में खुदाई के कारण सभी उद्यमी प्रभावित होंगे। जिससे उद्योगों का नुकसान होगा।

यूपीसीडा वसूलेगा मेंटीनेंस चार्ज

गोष्ठी में मिले आश्वासन के बाद उद्यमियों को उम्मीद जगी है कि विभिन्न कार्यों से उद्योगपुरम शानदार इंडस्ट्रियल एस्टेट के रूप में उभर कर आएगा। उद्योगपुरम के विकास होने के बाद उसकी मेंटेनेंस भी यूपसीडा ही करेगा और मेंटीनेंस चार्ज भी उद्यमी को यूपीसीडा को ही देना होगा। नगर निगम को कोई टैक्स नहीं देना होगा।

जीएम ने ठेकेदार को दिए सख्त निर्देश

गोष्ठी में अध्यक्ष निपुण जैन ने कहा कि टेंडर होने के बावजूद अभी तक कोई काम शुरू नहीं हुआ है। इस पर जीएम यूपीसीडा पीके कौशिक ने ठेकेदार को फोन करके सख्ती से कहा कि सोमवार से कार्य शुरू हो जाना चाहिए। सचिव नितिन कपूर ने कहा कि सड़कों, नालों आदि के कार्य गुणवत्ता के साथ हों।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें