Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAssistance given to the relatives of the dead from Corona

कोरोना से मरे लोगों के परिजनों को दी सहायता राशि

कोरोना से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को सरकार की तरफ से पांच हजार रुपये सहायता राशि दी जा रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 21 May 2021 03:44 AM
share Share

कोरोना से जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके परिजनों को सरकार की तरफ से पांच हजार रुपये सहायता राशि दी जा रही है।

गुरुवार को कुशावली गांव में ब्लॉक की टीम कोरोना से मरी अंगूरी देवी, हरपाल सिंह और जबल सिंह के घर पहुंची। जहां उनके परिजनों को पांच-पांच हजार रुपये का चैक सौंपा गया। इस मौके पर प्रधान हेम सिंह, ग्राम सचिव सुप्रीत तोमर मौजूद रहे। उधर, गुरुवार को सरधना में 469 लोगों ने कोरोना की जांच कराई। इस दौरान एंटीजन किट से हुई जांच में एक और आरटीपीसीआर के सैंपल में 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। सीएचसी प्रभारी डॉ. राजेश कुमार ने बताया कि दो दिन पूर्व जो सैंपल आरटीपीसीआर के जांच के लिए मेरठ लैब भेजे गए थे उनमें से 11 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि एंटीजन किट में एक व्यक्ति पॉजिटिव है। सभी को होम आसोलेट कर जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराई गई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें