Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsArmy Recruitment Fraud Gang Leaders Raju Patel and Somveer Wanted

गैंग के सरगना राजू पटेल और सोमवीर की तलाश में लगी टीम

Meerut News - आर्मी में भर्ती कराने वाले गिरोह के सरगना राजू पटेल और सोमवीर की तलाश जारी है। हाल ही में, गिरोह के सदस्य राहुल कुमार को गिरफ्तार किया गया, जिसने बताया कि राजू फर्जी दस्तावेज बनाता था। एसटीएफ और आर्मी...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 6 Jan 2025 12:40 AM
share Share
Follow Us on
गैंग के सरगना राजू पटेल और सोमवीर की तलाश में लगी टीम

आर्मी में भर्ती कराने वाले गिरोह के सरगना राजू पटेल और सोमवीर की तलाश में टीम लगाई गई है। इसी गिरोह के सदस्य राहुल कुमार निवासी बागपत की शनिवार को एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम ने गिरफ्तारी की थी। खुलासा हुआ कि फर्जी दस्तावेज बनाने का काम राजू पटेल निवासी बिहार करता था। सेना में भर्ती कराने के नाम पर एक गिरोह अभ्यर्थियों से धोखाधड़ी कर रहा था। इस मामले में शिकायत के बाद एसटीएफ और आर्मी इंटेलीजेंस की टीम ने राहुल कुमार पुत्र पीतम सिंह निवासी गांव हेवा, छपरौली बागपत की शनिवार को गिरफ्तारी की। आरोपी से पूछताछ के दौरान भारतीय सेना के पांच फर्जी एडमिट कार्ड और एक अग्निवीर अभ्यर्थी का फर्जी चयनित लिस्ट बरामद हुआ था। राहुल ने बताया कि उसके साथ गिरोह में राजू पटेल निवासी बिहार, सोमवीर निवासी रोहतक हरियाणा और सुमित निवासी हेवा काम करते हैं। ये भी बताया कि गिरोह के सरगना राजू और सोमवीर है। बताया कि आर्मी के फर्जी दस्तावेज और इनकी मुहर राजू बनाता है, जबकि बाकी सारे काम सोमवीर करता है। ऐसे में एसटीएफ की टीम अब राजू और सोमवीर की तलाश में लगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें