जरुरी सामानों के अलावा खुली दुकानों को पुलिस ने कराया बंद
Meerut News - लॉकडाउन में दुकान खोलने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार को मवाना नगर के बाजार में जरुरी सामानों के अलावा खुली दुकानों को बंद...
मवाना। संवाददाता
लॉकडाउन में दुकान खोलने वालों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त हो गया है। रविवार को मवाना नगर के बाजार में जरुरी सामानों के अलावा खुली दुकानों को बंद कराते हुए पुलिस ने सख्त हिदायत दी। पुलिस की लाठियां देखते ही बाजार में भगदड़ मच गई। दस मिनट में पूरा बाजार बंद हो गया। पुलिस ने चेतावनी दी कि लॉकडाउन के निर्धारित समय के अलावा दोबारा दुकान खुली तो सख्त कार्रवाई होना तय है।
कोरोना संक्रमण के फैलाव पर अंकुश लगाने के लिए प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक बढ़ा दी है। रविवार को लॉकडाउन के समय में जरुरी सामानों की दुकानों के अलावा नगर के अनेक व्यापारी दुकान खोलकर सामान बेच रहे थे। दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ लगी हुई थी। लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं कर रहे थे। इतनी ही नहीं ग्राहकों को अंदर बुलाकर बिक्री की जा रही थी। थाना प्रभारी मयफोर्स के साथ भ्रमण पर निकले तो पुलिस वाहन का सायरन बजते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दवा, फल, सब्जी और दूध को छोड़ जो दुकानें खुली मिली उन्हें लाठियां दिखाकर तत्काल बंद कराया। इससे बाजार में भगदड़ मच गई। पुलिस ने चेताया कि दोबारा दुकान खुली मिली तो विधिक कार्रवाई होना तय है।
उधर, बाजार से सटी गलियों में चार-छह की संख्या में युवक बिना मास्क घूम रहे थे। पुलिस कर्मियों ने उन्हें दौड़ाया तो लोग जहां-तहां भाग खड़े हुए। थाना प्रभारी धर्मेन्द्र राठौर ने कहा कि बिना मास्क घर से बाहर निकले तो कार्रवाई होना तय है। कोरोना संक्रमण का प्रकोप तेजी से बढ़ता जा रहा है। ऐसे में शासन स्तर से जारी गाइडलाइन का शत-प्रतिशत पालन करना अत्यंत जरुरी है। बिना अनुमति दुकान और प्रतिष्ठान खोलने वालों को बख्शा नहीं जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।