साथी के साथ मारपीट से गुस्साए सफाई कर्मियों ने किया ब्रह्मपुरी थाने का घेराव
Meerut News - सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के कई सफाई कर्मी ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम...
मेरठ। संवाददाता
सफाई कर्मी के साथ मारपीट करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शहर के कई सफाई कर्मी ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। आरोप लगाया कि आरोपी खुलेआम घूम रहा है। पुलिस उसे शीघ्र गिरफ्तार करे। इसके बाद सफाई कर्मी थाने के बाहर धरना देकर बैठ गए।
मंगलवार को काफी संख्या में नगर निगम के सफाई कर्मी ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे। इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी सुभाष अत्री से मिलकर आरोप लगाया कि नगर निगम सफाई कर्मी अजय सोमवार को जाटव गेट क्षेत्र में काम कर रहा था। इसी दौरान उसकी किसी बात पर चांद नामक युवक से नोकझोंक हो गई। आरोप है कि चांद ने अजय के साथ मारपीट कर दी। पुलिस ने उसे अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपी चांद के खिलाफ सोमवार को ही मुकदमा दर्ज कर लिया था। पुलिस उसे पकड़ने के लिए दो बार जा चुकी है। वह अपने घर पर ताला लगाकर फरार है। इंस्पेक्टर ने आश्वासन दिया कि दो दिन के भीतर आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।