मां की डांट से क्षुब्ध छात्रा ने ओवरब्रिज से लगाई छलांग, हालत गंभीर
Meerut News - रविवार देर शाम मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने हाईवे पर मोदीपुरम ओवरब्रिज से रविवार देर शाम छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को पुलिस ने...
मोदीपुरम। संवाददाता
रविवार देर शाम मां की डांट से क्षुब्ध किशोरी ने हाईवे पर मोदीपुरम ओवरब्रिज से रविवार देर शाम छलांग लगा दी। गंभीर रूप से घायल छात्रा को पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराया और हादसे की सूचना परिजनों को दी।
पल्लवपुरम फेज दो निवासी कक्षा 11 की छात्रा ने रविवार देर शाम मोदीपुरम पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर ओवरब्रिज से छलांग लगा दी। छात्रा ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रहे एक वाहन से टकराते हुए सड़क पर जा गिरी। घटना को देख अफरातफरी मच गई। आननफानन में पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया। बताया गया है कि दो दिन पहले छात्रा को किसी बात पर उसकी मां ने डांट दिया था, जिससे क्षुब्ध होकर छात्रा ने यह आत्मघाती कदम उठाया। छात्रा के चेहरे व पैर में गंभीर चोट आई है। माना जा रहा है कि यदि छात्रा सीधे सड़क पर गिरती तो जान जा सकती थी। इंस्पेक्टर पल्लवपुरम देवेश शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।