पार्षद ने दी भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी
मेरठ में वार्ड 44 के पार्षद उत्तम सैनी ने क्षेत्र की जनता के साथ नगर निगम कार्यालय में हंगामा किया। पार्षद ने कहा कि मोहनपुरी नाले की पटरी पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त है और कई बार शिकायतों के बावजूद...
मेरठ। वार्ड में काम नही होने से नाराज पार्षद और क्षेत्र की जनता ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। नगरायुक्त से मुलाकात कर पार्षद ने कहा कि वार्ड में काम नहीं हो रहा है। क्षेत्र में होने वाले टेंडर जल्द नहीं किए गए तो क्षेत्र की जनता के साथ मोहनपुरी नाले पर भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी। वार्ड 44 के पार्षद उत्तम सैनी सोमवार को क्षेत्र की जनता के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगरायुक्त दफ्तर के बाहर हंगामा किया। पार्षद ने कहा कि मोहनपुरी में नाले की पटरी जो मोहनपुरी का मुख्य मार्ग है जो पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त है, रास्ता बनवाने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। नगर निगम की जनसुनवाई में भी क्षेत्र की जनता शिकायत दर्ज करा चुकी है उसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। नाले की दीवार गिर गई है। शिकायत करने के बाद भी निर्माण नही कराया गया। नगरायुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि 25 अक्टूबर तक कार्य टेंडर नही किया गया तो 26 अक्टूबर को क्षेत्र की जनता के साथ नाले की पटरी पर भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा। नगरायुक्त ने समस्या सुनने के बाद जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।