Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAngry Councillor and Public Protest at Meerut Municipal Office Over Delayed Work

पार्षद ने दी भूख हड़ताल पर बैठने की चेतावनी

मेरठ में वार्ड 44 के पार्षद उत्तम सैनी ने क्षेत्र की जनता के साथ नगर निगम कार्यालय में हंगामा किया। पार्षद ने कहा कि मोहनपुरी नाले की पटरी पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त है और कई बार शिकायतों के बावजूद...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठTue, 22 Oct 2024 02:11 AM
share Share

मेरठ। वार्ड में काम नही होने से नाराज पार्षद और क्षेत्र की जनता ने सोमवार को नगर निगम कार्यालय में नारेबाजी करते हुए हंगामा किया। नगरायुक्त से मुलाकात कर पार्षद ने कहा कि वार्ड में काम नहीं हो रहा है। क्षेत्र में होने वाले टेंडर जल्द नहीं किए गए तो क्षेत्र की जनता के साथ मोहनपुरी नाले पर भूख हडताल पर बैठने की चेतावनी दी। वार्ड 44 के पार्षद उत्तम सैनी सोमवार को क्षेत्र की जनता के साथ नगर निगम कार्यालय पहुंचे और नगरायुक्त दफ्तर के बाहर हंगामा किया। पार्षद ने कहा कि मोहनपुरी में नाले की पटरी जो मोहनपुरी का मुख्य मार्ग है जो पिछले एक साल से क्षतिग्रस्त है, रास्ता बनवाने के लिए कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है। नगर निगम की जनसुनवाई में भी क्षेत्र की जनता शिकायत दर्ज करा चुकी है उसके बाद भी सुनवाई नहीं हो रही। नाले की दीवार गिर गई है। शिकायत करने के बाद भी निर्माण नही कराया गया। नगरायुक्त को ज्ञापन देते हुए कहा कि 25 अक्टूबर तक कार्य टेंडर नही किया गया तो 26 अक्टूबर को क्षेत्र की जनता के साथ नाले की पटरी पर भूख हड़ताल पर बैठ जाऊंगा। नगरायुक्त ने समस्या सुनने के बाद जल्द से जल्द समस्या का समाधान कराए जाने का आश्वासन दिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें