Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAnger Erupts Over Cow Slaughter in Jani Area Hindu Organizations Protest

जानी में गोकशी, हिन्दू संगठनों ने किया हंगामा

Meerut News - जानी क्षेत्र में गंगनहर पटरी के पास खेत में गोवंश के अवशेष मिलने पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। हिन्दू संगठनों के कार्यकताओं ने हंगामा किया। पुलिस की लापरवाही के आरोप में लोगों ने दो घंटे तक विरोध...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 10 March 2025 05:05 AM
share Share
Follow Us on
जानी में गोकशी, हिन्दू संगठनों ने किया हंगामा

जानीखुर्द, संवाददाता। जानी क्षेत्र में गंगनहर पटरी के पास खेत में गोकशी की सूचना पर ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। मौके पर पहुंचे हिन्दू संगठनों के कार्यकताओं ने हंगामा कर दिया। दो घंटे हंगामे के बाद मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी के समझाने पर लोग शांत हुए और मौके से बरामद अवशेष जेसीबी से गढ्डा खुदवाकर दबाए गए।

रविवार की खेतों में चारा लेने गए किसानों ने गंगनहर पटरी पर खेत के पास गोवंश के अवशेष देखे तो लोगों में रोष फैल गया। गोकशों की एक खाली बुग्गी भी खड़ी थी। इसका पता लगने पर हिन्दू संगठन से जुड़े राहुल तेवतिया, सुशील आडवाणी, विपिन टिकरी, बॉबी चपराणा, संजय शर्मा, मनीष कश्यप आदि मौके पर एकत्र हो गए।‌ ग्रामीणों ने हंगामा कर दिया। ग्रामीणों का कहना था पुलिस की लापरवाही के चलते ही जानी क्षेत्र में गोकशी की घटनाएं सामने आ रही हैं। दो घंटे चले हंगामे के दौरान मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय के समझाने पर ग्रामीण शांत हुए। थाना प्रभारी ने दो दिन में घटना का खुलासा करने का आश्वासन दिया है। पुलिस ने मौके से गोवंश के अवशेष, खाली बुग्गी व कटान में प्रयुक्त उपकरण बरामद करने का दावा किया है। वहीं, जानी थाना प्रभारी पंकज कुमार सिंह के लाइन हाजिर होने के बाद रविवार को ही नए थाना प्रभारी संजय कुमार पांडेय ने थाने का चार्ज संभाला है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।