Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAmend the B Ed entrance form from today to March 15

आज से 15 मार्च तक करें बीएड एंट्रेंस फॉर्म में संशोधन

Meerut News - सत्र 2020-22 के लिए बीएड में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं आज से 15 मार्च तक अपने फॉर्म में सीमित संशोधन कर सकते हैं। आठ अप्रैल को प्रस्‍तावित एंट्रेंस के ऑनलाइन आवेदन में छात्रों...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 12 March 2020 01:53 AM
share Share
Follow Us on
आज से 15 मार्च तक करें बीएड एंट्रेंस फॉर्म में संशोधन

सत्र 2020-22 के लिए बीएड में प्रवेश को ऑनलाइन आवेदन करने वाले छात्र-छात्राएं आज से 15 मार्च तक अपने फॉर्म में सीमित संशोधन कर सकते हैं। आठ अप्रैल को प्रस्तावित एंट्रेंस के ऑनलाइन आवेदन में छात्रों को केवल तीन विकल्पों में ही संशोधन की छूट मिलेगी। यदि इन विकल्पों में छात्रों से कोई त्रुटि है तो वे 15 मार्च तक बदलाव कर लें। इसके बाद फॉर्म में कोई बदलाव संभव नहीं होगा।

लखनऊ विवि के नोटिफिकेशन के अनुसार जिन छात्र-छात्राओं ने बीएड एंट्रेंस का आवेदन कर दिया है, लेकिन किन्हीं कारणों से त्रुटि हो गई है तो केवल तीन विकल्पों में बदलाव कर सकते हैं। छात्र-छात्रा आज से 15 मार्च तक फॉर्म में संशोधन कर सकते हैं। विवि के अनुसार लिंग, वर्ग और भारांक में बदलाव कर सकते हैं। लिंग में स्त्री, पुरुष, वैवाहिक स्तर तथा पति के नाम में संशोधन किया जा सकता है। वर्ग में स्नातक स्तर पर कला, विज्ञान, वाणिज्य या कृषि वर्ग में बदलाव किया जा सकता है। हालांकि इसके लिए छात्रों को उचित डॉक्यूमेंट भी अपलोड करना होगा। भारांक में यदि क्रम संख्या ए से एफ तक किसी तरह की सूचना देनी है अथवा उसमें बदलाव करना है तो उचित डॉक्यूमेंट अपलोड करते हुए भारांक का चयन कर लें। छात्रों को अधिकतम 25 भारांक ही देय हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें