Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAmbulance tires torn corona patient without oxygen for one and a half hours

एंबुलेंस के टायर फटे, डेढ़ घंटे बिना ऑक्सीजन रहा कोरोना मरीज

बुलंदशहर से कोरोना मरीज को ला रही एंबुलेंस के दोनों टायर हाईवे पर खरखौदा क्षेत्र में फट गए। एंबुलेंस अनियंत्रित होने से ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज के ऊपर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 19 April 2021 03:22 AM
share Share

बुलंदशहर से कोरोना मरीज को ला रही एंबुलेंस के दोनों टायर हाईवे पर खरखौदा क्षेत्र में फट गए। एंबुलेंस अनियंत्रित होने से ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज के ऊपर आ गिरा। रेगुलेटर टूटने से ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। डेढ़ घंटे तक मरीज को ऑक्सीजन नहीं मिली। तमाम फोन करने पर दूसरी एंबुलेंस आई, तब जाकर मरीज को मेरठ मेडिकल पहुंचाया।

सिकंदराबाद निवासी एक व्यक्ति की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई। रविवार सुबह 108-एंबुलेंस उन्हें लेकर खुर्जा के कोविड अस्पताल पहुंची। अस्पताल ने मरीज को एंट्री नहीं दी और मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ आते वक्त हाईवे पर खरखौदा क्षेत्र में फफूंडा गांव के पास एंबुलेंस के दोनों टायर फट गए। इससे एंबुलेंस अनियंत्रित हो गई। ऑक्सीजन सिलेंडर मरीज के ऊपर गिर गया। इसके चलते सिलेंडर का रेगुलेटर टूट गया और ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। मरीज के अनुसार, एंबुलेंस के ड्राइवर इधर-उधर फोन करते रहे। दूसरी एंबुलेंस भेजने की मांग करते रहे, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही थी। इधर, मरीज को सांस लेने में दिक्कत बढ़ रही थी। इसके बाद मरीज ने खुद अपने एक परिचित के जरिये मेरठ सीएमओ तक पूरा मामला पहुंचा। सीएमओ ने एंबुलेंस मेरठ से फफूंडा भिजवाया। तब जाकर मरीज को वहां से मेडिकल के कोविड वार्ड में शिफ्ट किया जा सका।

ट्वीट का नहीं दिया जवाब

एंबुलेंस के टायर फटने पर खुद कोरोना पॉजिटिव मरीज ने ट्वीट करके बुलंदशहर के डीएम समेत कई जिम्मेदारों को सूचित किया लेकिन किसी ने भी मरीज के ट्वीट का जवाब नहीं दिया। इसके बाद मरीज ने अपने परिचित के जरिये मेरठ सीएमओ को खबर भिजवाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें