पॉटरी की भूमि ट्रांसफर मामले में कमिश्नर से शिकायत
खुर्जा में पॉटरी की जमीन की लीज डीड को कथित फर्जी दस्तावेजों पर ट्रांसफर करने को लेकर शिकायत की गई है। शिकायतकर्ता करन गोस्वामी ने उपायुक्त उद्योग पर पद का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया है। कमिश्नर ने...
खुर्जा स्थित पॉटरी की जमीन को कथित दस्तावेजों के आधार पर लीज डीड ट्रांसफर करने को लेकर सोमवार को कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे और अपर आयुक्त गरिमा सिंह से शिकायत हुई। शिकायतकर्ता करन गोस्वामी का आरोप है कि मनमाने तरीके से उपायुक्त उद्योग ने कार्रवाई की है, जबकि जीएसटी, पैन सभी उनके नाम पर हैं। वैसे अपर आयुक्त की ओर से उपायुक्त उद्योग से इस मामले में पूर्व में ही स्पष्टीकरण तलब किया जा चुका है। खुर्जा स्थित ज्योति सिरेमिक इंडस्ट्रीज के प्रोपराइटर करन गोस्वामी ने कमिश्नर से शिकायत की है कि फर्जी दस्तावेजों पर पॉटरी की लीज डीड को अन्य व्यक्ति को ट्रांसफर कर दिया गया। मामले में उनकी ओर से डीएम-एसएसपी से लेकर मुख्यमंत्री तक से शिकायत की जा चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि उपायुक्त उद्योग ने पद का दुरुपयोग कर कार्रवाई की गई है। कमिश्नर से अनुरोध किया गया कि फर्जी दस्तावेजों से किए गए ट्रांसफर आर्डर को निरस्त किया जाए। कमिश्नर ने इस मामले में अपर आयुक्त व अपर आयुक्त उद्योग गरिमा सिंह से नियमानुसार कार्रवाई के लिए कहा है। अपर आयुक्त ने बताया कि इस मामले में उपायुक्त उद्योग से जवाब मांगा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।