अनियमितताओं और अवैध वसूली का आरोप, धरना दिया
शुक्रवार को डीआईओएस कार्यालय में एसडी सदर में छात्रों से पीटीए शुल्क के नाम पर 50 से 60 लाख रुपये की अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। शिक्षकों को निलंबित करने के लिए फर्जी आरोप भी...
शुक्रवार को डीआईओएस कार्यालय में एसडी सदर में तमाम अनियमितताओं व अवैध वसूली का आरोप लगाते हुए धरना प्रदर्शन किया गया। आरोप है कि जरुरतमंद छात्रों से पीटीए शुल्क के नाम पर प्रवेश व प्रवेश के बाद 50 से 60 लाख रुपये की अवैध वसूली की गई है। इसमें साथ नहीं देने पर शिक्षकों को फर्जी आरोप लगाकर निलंबित व बर्खास्त भी किया गया है। इस दौरान भाकियू अराजनैतिक संघ के सदस्य भी पहुंचे। सोहसिंघ प्रधान के नेतृत्व में धरना चला। संचालन बीरपाल सिंह ने किया। इस अवसर पर मनोज कुमार, युवा जिलाध्यक्ष आकाश सिरोही, सुभाष मास्टर, हरजीत, सचिन दबथुवा, कालू प्रधान, सोहित चौधरी, जीतखान, कपिल, मंजीत सनी, विशेष प्रधान, नीरज राठी, अभिलाषा, मयंक, हरबीर सिंह, महकार पहलवान आदि रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।