एसडीओ और जेई के निलंबन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अवर अभियंता मौर्य आनंद कुमार और एसडीओ देवेंद्र यादव के निलंबन आदेश पर रोक लगा दी है। कोर्ट ने कहा कि आरोप इतने गंभीर नहीं हैं कि उनके निलंबन की आवश्यकता हो। दोनों अभियंताओं की...
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पीवीवीएनएल मुजफ्फरनगर में तैनात अवर अभियंता मौर्य आनंद कुमार के निलंबन आदेश पर रोक लगा दी है तथा सभी पक्षों से जवाब तलब किया है। आनंद कुमार की याचिका पर यह आदेश न्यायमूर्ति जेजे मुनीर ने दिया। दूसरी ओर, निलंबन की कार्रवाई के बाद सहारनपुर में अटैच किए गए एसडीओ देवेंद्र यादव के निलंबन पर भी हाईकोर्ट ने रोक लगा दी है। अवर अभियंता मौर्य आनंद कुमार पर आरोप है कि उन्होंने ट्यूबवेल के लिए स्वीकृत लाइन पर आठ घरेलू कनेक्शन आवंटित कर दिए। साथ ही क्षतिग्रस्त केबल को बदलने में निर्धारित मानकों का पालन नहीं किया। इस आरोप में प्रबंध निदेशक पीवीवीएनएल ने उन्हें एक अक्तूबर 2024 को निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी। याची ने निलंबन आदेश को हाईकोर्ट में चुनौती दी। कहा कि याची द्वारा किया गया कार्य किसी बेइमानी के उद्देश्य से नहीं प्रतीत होता है याची ने सिर्फ विभागीय आदेशों के पालन में लापरवाही बरती है।
कोर्ट ने कहा कि प्रथम दृष्टया आरोप इतने गंभीर नहीं हैं कि इसके लिए निलंबन जैसा दीर्घ दंड दिया जाए। कोर्ट ने निलंबन आदेश पर रोक लगाते हुए विभागीय जांच जारी रखने तथा उसे निश्चित समय के भीतर पूरा करने का निर्देश दिया है। कोर्ट ने कहा कि याची अपने पद पर वापस काम शुरू कर सकता है और उसे नियमानुसार वेतन का भुगतान किया जाए। कोर्ट ने आदेश के प्रति 24 घंटे के भीतर सिविल जज मेरठ के मार्फत एमडी पीवीवीएनएल को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है।
हाईकोर्ट ने एसडीओ देवेंद्र यादव के निलंबन पर भी लगाई रोक
नरेश शर्मा की शिकायत पर जांच में हापुड़ के पांच अधिकारियों को निलंबित किया गया था। इनमें एसडीओ, दो जेई एवं अधीक्षण अभियंता शामिल थे। अवर अभियंता मौर्य आनंद कुमार और एसडीओ देवेंद्र यादव एक ही मामले में निलंबित हुए थे। एसडीओ देवेंद्र यादव भी निलंबन की कार्रवाई के खिलाफ हाईकोर्ट चले गए थे। हाईकोर्ट ने एसडीओ देवेंद्र यादव के निलंबन पर भी रोक लगा दी और एमडी पीवीवीएनएल को निर्देश दिए कि 48 घंटों के भीतर बहाल करते हुए तैनात करें। जूनियर इंजीनियर संगठन के पश्चिमांचल सचिव आरए कुशवाहा ने बताया कि हाईकोर्ट ने एसडीओ देवेंद्र यादव और जेई मौर्य आनंद कुमार दोनों के निलंबन पर स्टे कर दिया। एसडीओ देवेंद्र यादव ने बताया कि शिकायतकर्ता नरेश शर्मा को नोटिस भी जारी हुआ है। नरेश शर्मा की शिकायत पर ही निलंबन की कार्रवाई हुई थी। एसडीओ देवेंद्र यादव को हापुड़ से निलंबित कर सहारनपुर अटैच किया था और जेई मौर्य आनंद कुमार को निलंबित कर मुजफ्फरनगर में अटैच किया था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।