Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAll India Poetry Conference Celebrates Pandit Tarachand Harit Memorial in Daurala

नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है...

Meerut News - मोदीपुरम के दौड़ाला स्थित सिवाया गांव में पंडित ताराचंद्र हारीत स्मृति समारोह के दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। कवियों ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिसमें डॉ. हरिओम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 2 May 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है...

मोदीपुरम, संवाददाता दौराला के सिवाया गांव में पंडित ताराचंद्र हारीत स्मृति समारोह के दौरान अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। इसमें कवियों ने अपनी-अपनी रचनाओं से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वीर रस कवि डॉ. हरिओम पवार ने ‘नई सदी परमाणु बम के गहने पहने बैठी है, घायल धरती मां अम्बर से पीड़ा कहने बैठी है सुनाकर जोश भर दिया। सत्यपाल सत्यम ने ‘बंध गया राखी का धागा आरती सजने लगी है। युद्ध स्थल में उधर रणभेरी सी बजने लगी है सुनाया। प्रीति अग्रवाल ने ‘रानी लक्ष्मीबाई के तेवर पर अभिमान करूंगी, देश भक्त परिपाटी से हूं देशभक्ति का मान करूंगी काव्य पाठ किया।

कवयित्री तुषा शर्मा ने भी रचनाएं पढ़ी। मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षाविद धर्मेंद्र शर्मा, कवि मनोज कुमार मनोज आदि रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें