सीएचसी में दिनभर लगी रही कतार
Meerut News - कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रभाव के कारण लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है। सीएचसी में कोरोना जांच कराने आ रहे एजेंटों के साथ कस्बे के अन्य लोगों...
मवाना। संवाददाता
कोरोना के लगातार बढ़ रहे प्रभाव के कारण लोगों में दहशत का माहौल बनने लगा है। सीएचसी में कोरोना जांच कराने आ रहे एजेंटों के साथ कस्बे के अन्य लोगों की भी भारी भीड़ रही। इस दौरान जांच कराने आई एक महिला भी बेहोश हो गई जिसे जल्द जांच कराकर घर भेजा गया।
कोरोना के बढ़ रहे प्रभाव के कारण डॉक्टरों ने रोगियों को बिना कोरोना जांच के देखना बंद कर दिया है। ऐसे में लोगों की कोरोना जांच कराकर रिपोर्ट लेना मजबूरी हो गई है। उधर, आज कृषक इंटर कॉलेज में होने वाली मतगणना के लिए भी बनाए गए एजेंटों की भी सीएचसी में कोरोना जांच कराने के लिए लंबी कतार लगी रही। सुबह के समय कर्मचारी रूटीन की कोरोना की जांच करता रहा। इस दौरान जांच कराने पहुंची ढिकोली निवासी संध्या भी बीमार होने के कारण बेहोश हो गई। उसके बाद परिजनों ने डॉक्टर सतीश भास्कर को जानकारी दी। इस पर सतीश भास्कर ने उक्त महिला की शीघ्र कोराना जांच कराकर घर भेज दिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।