Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAlert issued for fever help desk will be set up in hospitals

बुखार को लेकर अलर्ट जारी, अस्पतालों में बनेगी हेल्प डेस्क

शासन ने बढ़ते बुखार के मरीजों को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अस्पतालों को विशेष रूप से फीवर हेल्प डेस्क...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSun, 25 Oct 2020 03:25 AM
share Share

मेरठ। वरिष्ठ संवाददाता

शासन ने बढ़ते बुखार के मरीजों को लेकर अलर्ट जारी किया है। स्वास्थ्य विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। अस्पतालों को विशेष रूप से फीवर हेल्प डेस्क बनाने के निर्देश दिए हैं। अस्पतालों में अलग से विशेष इंतजाम करने के भी निर्देश हैं। सभी बेड्स को मच्छरदानी युक्त बनाया जाएगा।

शासन की ओर से जारी निर्देशों के तहत अस्पतालों में मेडिकल पैरामेडिकल एवं अन्य स्वास्थ्यकर्मियों को कोरोना के अलावा सीजनल बुखार की पहचान को लेकर ट्रेनिंग दी जाएगी। अस्पतालों में दवा की भी पूरी व्यवस्था की जाएगी। संभावित डेंगू मरीजों के खून की जांच कर डिफरेंशियल काउंट ऑफ डब्ल्यूबीसी उनकी प्लेटलेट्स संख्या पर नजर रखी जाएगी।

फीवर हेल्प डेस्क करेगी मदद

शासन की गाइडलाइन के तहत फीवर हेल्प डेस्क का अस्पतालों में विस्तार होगा। डेस्क पर तैनात पैरा मेडिकल स्टाफ इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर से लैस होगा। हेल्प डेस्क पर ही इसकी जांच कर ली जाएगी कि मरीज को बुखार है या नहीं। इसके अलावा यह भी पता लगाया जाएगा कि मरीज के शरीर में ऑक्सीजन का लेवल कितना है। स्वास्थ्य केंद्रों पर ऐसे साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए गए हैं, जिसमें यह अंकित किया जाएगा कि हेल्प डेस्क में फ्लू और बुखार के रोगियों की जांच की जाती है। हेल्प डेस्क पर जाने के रास्ते की जानकारी के लिए भी बोर्ड लगाए जाएंगे।

एंटी लार्वा का छिड़काव

डेंगू, चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छर के लार्वा को नष्ट करने के लिए मलेरिया विभाग की ओर से जलभराव वाली जगहों और नालों में छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है। घरों में लार्वा चेकिंग अभियान चलाया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि तेज बुखार, बदन दर्द, सिर एवं जोड़ों में दर्द, जी मिचलाना एवं उल्टी होना, त्वचा पर लाल धब्बे या चकत्ते, नाक और मसूढ़ों से रक्त स्राव, काला मल आना डेंगू एवं चिकनगुनिया के लक्षण हैं। इस मौसम में लापरवाही न बरतें। लक्षणों के दिखते ही अलर्ट हो जाएं।

.........................

सभी स्वास्थ्य केंद्रों को जरूरत के हिसाब से विभाग की ओर से इंफ्रारेड थर्मामीटर और पल्स ऑक्सीमीटर उपलब्ध कराए जाएंगे। अस्पतालों में अलर्ट जारी कर दिया है। सीजन में कई तरह के बुखार चल रहे हैं। अलग-अलग वायरल होने की वजह से सबकी जांच नहीं हो पाती। लोगों से अपील है कि लापवाही न बरतें।

- डॉ. राजकुमार चौधरी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें