Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAkshay Kumar from Meerut Achieves 3rd Rank in Indian Army Technical Entry Scheme

मेरठ के अक्षय कुमार की देशभर में तीसरी रैंक

Meerut News - मेरठ के अक्षय कुमार ने भारतीय सेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम में देशभर में तीसरी रैंक हासिल की है। अक्षय ने सेंट मैरीज एकेडमी से 95 फीसदी अंक प्राप्त किए और एनडीए में भी चयनित हुए। उनके पिता और माता...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 30 Nov 2024 12:52 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ के अक्षय कुमार ने भारतीय सेना की टेक्निकल एंट्री स्कीम में देशभर में तीसरी रैंक हासिल करते हुए शहर का नाम रोशन किया है। सेना इस योजना में प्रशिक्षु इंजीनयर भर्ती करती है। इसमें आईटी एंड टेलीकॉम इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रानिक्स एंड मैकेनिकल इंजीनियरिंग, सिविल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग ब्रांच में छात्रों को प्रवेश दिया जाता है। अक्षय टेक्निकल एंट्री के साथ ही एनडीए में भी चयनित हो गए हैं। अक्षय ने सेंट मैरीज एकेडमी से इसी वर्ष 95 फीसदी अंकों से इंटर उत्तीर्ण किया। अक्षय ने सुभारती विवि डिफेन्स एकेडमी में कर्नल राजेश त्यागी और कर्नल अभय भटनागर के नेतृत्व में प्रशिक्षण भी प्राप्त किया था। अक्षय के पिता डॉ.मनोज श्रीवास्तव सीसीएसयू कैंपस के पत्रकारिता विभाग में एसोसिएट प्रो. जबकि माता डॉ.छवि श्रीवास्तव महिला एवं बाल विकास विभाग में सुपरवाइजर हैं। अक्षय अपना रोल मॉडल अपने बाबा को मानते हैं।

यूजीसी ने दिए विवि को जांच के आदेश

मेरठ। सीसीएसयू कैंपस स्थित बॉटनी विभाग में शोधरत दलित छात्र के कथित उत्पीडन के मामले में यूजीसी ने कुलपति को जांच के निर्देश दिए हैं। छात्र अरविंद कुमार ने प्रो.विजय मलिक पर दलित छात्रों के शोध कार्यों में व्यवधान करने, मानसिक उत्पीडन करने, अपमानजनक टिप्पणी करने, झूठे आरोपों में जेल भिजवाने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगाए हैं। यूजीसी ने निष्पक्ष जांच करते हुए दोषी मिलने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने को कहा है। विवि को यूजीसी को भी इसकी रिपोर्ट देनी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें