Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़मेरठAjay Kumar Lallu reached Mirpur Jakheda consolation to the families of the dead

मेरठ: अजय कुमार लल्लू पहुंचे मीरपुर जखेड़ा, मृतकों के परिजनों को दी सांत्वना

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को जानी के मीरपुर जखेड़ा गांव पहुंचे। वहां शराब पीने से हुई ग्रामीणों की मौत पर दु:ख जताया और परिजनों को सांत्वना दी। इससे पहले वह बागपत जिले के चमरावल...

Yuvraj वरिष्ठ संवाददाता, मेरठFri, 18 Sep 2020 05:12 PM
share Share

कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को जानी के मीरपुर जखेड़ा गांव पहुंचे। वहां शराब पीने से हुई ग्रामीणों की मौत पर दु:ख जताया और परिजनों को सांत्वना दी। इससे पहले वह बागपत जिले के चमरावल गांव गए और वहां भी मृतक ग्रामीणों के परिजनों से मिले।

जानी के मीरपुर जखेड़ा गांव में अवैध शराब से हुई ग्रामीणों की मौत की घटना को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष  अजय कुमार लल्लू शुक्रवार को मृतकों के परिजनों से मिले। उन्हें सात्वंना दी। आर्थिक मदद दिलाने का आश्वासन दिया। अवैध शराब से हुई मौत के मामले में अफसरों पर कार्रवाई नहीं होने तथा पुलिस-प्रशासन और आबकारी विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने पर हैरत जताई।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस मामले में सरकार को उच्चस्तरीय जांच बैठाते हुए सबसे पहले दोनों जिलों के जिला आबकारी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए। अवैध शराब के कारोबार में निश्चित रूप से पुलिस और आबकारी विभाग की मिलीभगत होगी। बगैर उनकी मिलीभगत के कारोबार नहीं हो सकता।

कहा कि दोनों जिलों में जहरीली शराब पीने से ग्रामीणों से हुई मौत के मामले को विधानसभा में उठाएंगे। पीड़ित परिवारों को दस-दस लाख रुपये आर्थिक सहायता की मांग की। इस दौरान कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, वरिष्ठ नेता पंडित नवनीत नागर, योगी जाटव, पीसीसी सदस्य अखिल कौशिक, अवनीश काजला, जाहिद अंसारी, युनूस खान, मोनिंदर सूद वाल्मीकि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें