प्रदूषण से राहत, प्रदेश में सबसे ठंडे मेरठ-मुजफ्फरनगर
-एक्यूआई दो सौ से नीचे आया, 165 के स्तर पर पहुंचा, मिली राहत -पीएम-10 एवं
छह दिनों से प्रदूषण और खराब हवा की मार झेल रहे मेरठ को गुरुवार को बड़ी राहत मिल गई। मेरठ में हवा की गुणवत्ता ना केवल मध्यम श्रेणी में पहुंच गई, बल्कि प्रदूषक भी नियंत्रित रहे। मेरठ के तीनों केंद्रों पर पीएम-10 एवं पीएम-2.5 प्रदूषकों के स्तर तीन सौ से नीचे बने रहे। हालांकि आज से 48 घंटों के लिए प्रदूषकों में फिर से बढ़ोतरी हो सकती है। सुबह के वक्त कुछ हिस्सों में कोहरा छाने के आसार हैं। प्रदूषण से राहत के बीच गुरुवार को दिन-रात दोनों में गिरावट हुई। मुजफ्फरनगर और मेरठ प्रदेश के सबसे ठंडे शहरों में शुमार रहे। दोनों शहरों का न्यूनतम तापमान क्रमश: 9.6 एवं 10 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। ऐसे में मुजफ्फरनगर प्रदेश का सबसे ठंडा और मेरठ दूसरा सबसे ठंडा शहर रहा।
अगले हफ्ते से मैदानों में शिकंजा कसेगी सर्दी
मौसम विभाग के अनुसार 25 नवंबर के बाद मेरठ सहित वेस्ट यूपी में सर्दी का असर बढ़ने की उम्मीद है। पहाड़ों पर बारिश-बर्फबारी के बाद वेस्ट यूपी में बर्फीली हवाएं तापमान को गिराएंगी। मेरठ में अगले हफ्ते में तापमान एकल डिजिट में आ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को दिन-रात का तापमान क्रमश: 26.7 एवं दस डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ। दिन में तापमान सामान्य से 0.4 डिग्री सेल्सियस अधिक, जबकि रात का 1.4 डिग्री कम रहा।
एक्यूआई 165, गुणवत्ता मध्यम श्रेणी में
सीपीसीबी रिपोर्ट के अनुसार गुरुवार को मेरठ का एक्यूआई 165 दर्ज हुआ जो मध्यम श्रेणी में है। रात नौ बजे गंगानगर, जयभीमनगर, पल्लवपुरम का एक्यूआई 133, 202, 163 दर्ज हुआ। जयभीमनगर में ही हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में रही।
रात नौ बजे एक्यूआई
केंद्र एक्यूआई.इन सीपीसीबी
जयभीमनगर 145 202
पल्लवपुरम 129 163
गंगानगर 219 133
-------
हफ्ते का एक्यूआई
15 नवंबर 329
16 नवंबर 342
17 नवंबर 283
18 नवंबर 375
19 नवंबर 350
20 नवंबर 251
21 नवंबर 165
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।