अपहृत लड़की की तलाश में मेरठ पहुंची आगरा पुलिस
नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आगरा पुलिस ने गुरुवार को मेरठ में दबिश दी। न लड़की मिली, न अपहर्ता। पुलिस ने आरोपी की पत्नी-भाभी को हिरासत में...
नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में आगरा पुलिस ने गुरुवार को मेरठ में दबिश दी। न लड़की मिली, न अपहर्ता। पुलिस ने आरोपी की पत्नी-भाभी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। अपहरण की पूरा घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिस तरह से लाइव अपहरण हुआ है, उससे परिजनों ने लड़की के साथ अनहोनी की आशंका जताई है।
आगरा में ताजगंज निवासी किशोरी मंगलवार को दयालबाग रोड स्थित हॉस्पिटल में दवाई लेने गई थी। रास्ते में पहले से खड़े दो युवकों ने उसका अपहरण कर लिया। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि लड़की दुकान पर जींस-शर्ट में आई थी। दूसरी तरफ, आरोपी जब लड़की को अपहरण कर लेकर जा रहा है तब वह बुर्के में दिख रही है। फुटेज में लड़की के पैर लड़खड़ाते नजर आ रहे हैं। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि अपहरण के लिए उसे कोई नशीली वस्तु सुंघाई गई हो। आरोपी की पहचान महताब राणा के रूप में हुई है। वह मेरठ में भावनपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर औरंगाबाद गांव का रहने वाला है। न्यू आगरा थाने में महताब के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज हुआ है।
भावनपुर में आरोपी महताब का घर
गुरुवार को न्यू आगरा थाने की पांच सदस्यीय टीम मेरठ पहुंची। भावनपुर पुलिस के साथ रसूलपुर औरंगाबाद में दबिश दी। घर पर महताब राणा नहीं मिला। पुलिस ने उसकी पत्नी-भाभी से पूछताछ शुरू कर दी है। भावनपुर इंस्पेक्टर रघुराज सिंह ने बताया कि आगरा पुलिस अपहरण के आरोपी की तलाश में आई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।