Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAfter all the king of life lost the king

आखिर जिंदगी की जांग हार गया राजा

Meerut News - पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा भटियारी सराय निवासी राजा आखिर जिंदगी से हार ही गया। अल सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठFri, 7 May 2021 03:41 AM
share Share
Follow Us on

सरधना। संवाददाता

पिछले एक सप्ताह से अस्पताल में जिंदगी और मौत से जंग लड़ रहा भटियारी सराय निवासी राजा आखिर जिंदगी से हार ही गया। अल सुबह उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर शाम परिजनों ने गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। राजा की मौत से हर किसी की आंखें नम थी।

बता दें कि भटियारी सराय निवासी राजा पुत्र यासीन को एक सप्ताह पूर्व तहसील रोड पर बाइक सवार हमलावरों ने गोली मार दी थी। सिर में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। तब से ही मेरठ के एक निजि अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। गुरुवार सुबह राजा की हालत बिगड़ी और उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना से परिजनों में कोहराम मच गया जबकि मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई। उधर, अस्पताल से मीमो आने के बाद थाना पुलिस भी वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरा और उसे पोस्टमार्टम को भेज दिया। बाद में परिजनों ने गमगीन माहौल में शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया। बता दें कि इस मामले में पुलिस दोनों हमलावरों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। राजा की मौत के बाद पुलिस ने इस मुकदमे को अब हत्या की धाराओं में तरमीम किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें