बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से परेशान फौजी ने लगाई एमडी से गुहार
Meerut News - आखिर कब मिलेगा बिजली कनेक्शन एक्टिविस्ट नवनीत सिंह बोले कनेक्शन मिलने तक अन्न ग्रहण नहीं
अरुणाचल प्रदेश में तैनात मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी फौजी अरूण कुमार बिजली कनेक्शनके लिए लगातार अफसरों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन अभी तक बिजली का कनेक्शन नहीं हो पा रहा। इस मामले में एक्टिविस्ट नवनीत सिंह ने एक्स पोस्ट के जरिए मामला उठाया तो एमडी पीवीवीएनएल ने जांच के आदेश जारी कर दिए। दूसरी ओर, एक्टिविस्ट नवनीत सिंह ने कहा कि जब तक फौजी के परिवार को बिजली कनेक्शन नहीं मिलेगा, तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। हापुड़ में मेरिनो इंडस्ट्री में जनसंपर्क अधिकारी के रूप में सेवा कर चुके नवनीत सिंह समाज सेवा से भी जुड़े हुए हैं। उन्होंने मेरठ के कंकरखेड़ा निवासी अरूण कुमार जो सेना में अरुणाचल प्रदेश में तैनात हैं, उनके बिजली के कनेक्शन नहीं होने के लिए एक्स पर पोस्ट किया। इस पोस्ट पर एमडी पीवीवीएनएल ने जांच के आदेश दिए है। एक्टिविस्ट नवनीत सिंह का कहना है कि फौजी परिवार को जब तक बिजली कनेक्शन नहीं होगा। तब तक वह अन्न ग्रहण नहीं करेंगे। सेना के जवान को विभाग कई चक्कर कटवा चुका है। आज तक उसे बिजली कनेक्शन नहीं मिला। घर में बूढ़े मां-बाप और बच्चे बिना बिजली के अपना जीवन यापन कर रहे। नवनीत सिंह पुलिस परिवार से जुड़े हुए हैं। हापुड़ जिले में मैरिनो इंडस्ट्री के कार्यकाल के दौरान नवनीत ने गरीबों के लिए समय पड़ने पर हमेशा मदद की थी। नवनीत का कहना है कि हमें अपने देश की सेना और पुलिस को हमेशा सम्मान देना चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।