गोकशों पर रासुका के तहत होगी कार्रवाई
Meerut News - करनाल हाईवे से सटे गांव डाहर-रिठाली के आम के बाग में गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में थाना पुलिस टीम गठित कर खुलासे में जुट गई है। इसे लेकर पुलिस...
करनाल हाईवे से सटे गांव डाहर-रिठाली के आम के बाग में गोवंश के अवशेष मिलने के मामले में थाना पुलिस टीम गठित कर खुलासे में जुट गई है। इसे लेकर पुलिस ने तीन टीमें बनाई हैं। घटना के खुलासे को लेकर पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाल रही है। मामले को लेकर पुलिस ने घटना का जल्द खुलासा करने का दावा किया है।
बता दें कि मंगलवार रात गांव डाहर-रिठाली के जंगल में हाईवे से सटे आम के बाग में गो तस्करों ने कई गोवंश काटकर उनके अवशेष जंगल में फेंक दिए थे। इसे लेकर भारी संख्या में डाहर के ग्रामीण व हिंदू संगठन के लोगों ने हंगामा करते हुए मेरठ-करनाल हाईवे पर जाम लगा दिया था। जाम लगा रहे लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के साथ ही एनकाउंटर किए जाने की मांग की थी। घटना के खुलासे को लेकर गुरुवार को थाना प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा ने बताया कि तीन टीम लगाई गई हैं। इसे लेकर पुलिस कार्य कर रही है, साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपियों के खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, जिसे लेकर टीम लगी हुई है। मामले में मुकदमा लिखा गया है। उन्होंने बताया कि वारदात का जल्द खुलासा किया जाएगा। जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।