Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsAcharya Pramod Krishnam Pays Tribute to Scholar Tarachand Shastri in Meerut

कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को दी श्रद्धांजलि

Meerut News - मेरठ में आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार को शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शास्त्री जी के साथ अपने पुराने संबंधों का जिक्र करते हुए कहा कि परमात्मा के करीब जाने से शांति...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 18 Jan 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on

मेरठ। कल्कि पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने शुक्रवार को राजनीतिज्ञ और शिक्षाविद् ताराचंद शास्त्री को श्रद्धांजलि दी। आचार्य प्रमोद कृष्णम एमपीएस ग्रुप की सह संस्थापक कुसुम शास्त्री और चेयरमैन विक्रमजीत सिंह शास्त्री के आवास पर दोपहर में आए। उन्होंने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि शास्त्री जी के साथ उनके काफी पुराने संबंध थे। उन्होंने कहा कि कुछ भी स्थाई नहीं है। परमात्मा के करीब जाइए। आपको शांति मिलनी शुरू हो जाएगा। इंसान को सत्य को स्वीकार करना चाहिए। आचार्य ने शोक संतृप्त परिवार को ईश्वर के प्रति गहरी आस्था रखने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि मन में द्वेष नहीं होना चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम के साथ वरिष्ठ कांग्रेसी नेता सतीश शर्मा, पूर्व जिला अध्यक्ष विनोद मोगा भी मौजूद थे। इस मौके पर प्रेरणा शास्त्री, केतकी शास्त्री, अंजना शास्त्री मौजूद रहीं।

रामकृष्ण परमहंस का व्याख्यान सुनाया

आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राम कृष्ण परमहंस का प्रसंग सुनाया। कहा कि अंतिम समय में राम कृष्ण परमहंस ने अपनी पत्नी शारदा से कहा कि अगर तुमने मुझसे मेरे शरीर से प्रेम किया तो मैं मिट जाऊंगा, अगर मुझसे प्रेम किया तो हमेशा साथ रहूंगा। ये कह कर उन्होंने अंतिम सांस ली। इसके बाद पत्नी शारदा रोज उनके कमरे में जाकर सारी दैनिक प्रक्रिया करती थी। उनके शिष्य सोचते थे, शारदा पागल हो गईं। स्वामी विवेकानंद ने भी पूछा तो शारदा ने कहा, तुम्हारा दैहिक प्रेम है, इसलिए तुमको दिखाई नहीं देता लेकिन मुझे दिखता है। उन्होंने कहा जो जलाने वाला है, वहीं बुझाने वाला भी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें